आग पर नियंत्रण रखने के लिए आयुक्त ने लिया निर्णय
मुंबई। देवनार डंपिंग ग्राऊंड में लगने वाली आग को देखते वहां की सुरक्षा में हथियारों से लैस एनडीआरएफ की टीम को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को लगी आग के बाद मुंबई मनपा के आयुक्त अजोय मेहता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में डंपिंग ग्राऊंड की सुरक्षा व्यवस्था पर निर्णय लिया गया।
देवनार डंपिंग में लगी आग के कारण यहां पर रहने वाले रहवासियों को स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो रही है। आग बुझने के बाद दूषित धुओं के कारण यहां के रहवासियों को विभिन्न बीमारियां हो रही है। बरसात के पहले लगातर लगी आग के कारण डंपिंग ग्राऊंड का मुद्दा बहुत तेजी से उठा। बरसात का मौसम खत्म होने के बाद शुक्रवार 28 अक्टूबर को डंपिंग ग्राउंड में दोबारा आग लग गई। यह आग तत्काल ही बुझा दिया गया। परंतु मनपा आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस तरह की घटना फिर न घटे इसके लिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था कठोर करने का निर्णय आयुक्त ने लिया। आग के कारण हुए धुएं से यहां के लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी शिकायते भी मिल रही है कि यहां पर आग जान बूझकर लगाई जा रही है।शुक्रवार को आग लगने के बाद मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने तत्काल बैठक लेकर अधिकारियों को कठोर सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने का आदेश दिया। डंपिंग के आस पास नजर रखने के लिए दो वॉच टॉवर बनाएं जाएंगे। उसके कारण आग पर नियंत्रण रखने के लिए, डंपिंग के अंदर के रास्ते, सुरक्षा दीवार महीने भर में पूरा करने का आदेश आयुक्त ने दिया। डंपिंग को लेकर इससे पहले लिए गए निर्णय को क्रियान्वित करने का निर्देश भी आयुक्त ने दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook