Ads (728x90)

विरार {राधेश्याम सिंह}  विरार के खानिवरे रॉयल्टी ऑफिस के बाजू में रेती से भरी 23 ट्रक के ऊपर अपर पुलिस अधिक्षक ने कार्यवाई करके 108 ब्रास रेती जब्त किया है ।जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है ।ट्रक की कीमत 26 करोड़ 8 लाख बताई जारही है । वही ट्रक मालिको का कहना है कि रॉयल्टी ऑफिस के पास में सुबह 3 बजे  कार्यवाई की गई है ।
विरार के खनिवड़े नवनीत कंपनी के पास रेती से भरे 23 ट्रक को पुलिस ने रॉयल्टी नही होने की वजह से पकड़ करके महसूल विभाग को दिया है ।लेकिन वही रेती ट्रक मालिक प्रशांत पाटिल व् अन्य ट्रक मालिको का कहना  है कि जिस जगह रायल्टी दी जाती है । उस एरिया के अंदर ही रेती ट्रक पर सुबह ३ बजे कार्रवाई  की गई है । जबकि रायल्टी शाम को ६ बजे से सुबह ६ बजे तक रॉयल्टी दिया जाता है । जबकि रात को ३ बजे ५० पुलिस कर्मचारी  अडिशनल एसपी ,डी वाई एस  पी ,२ पुलिस  निरीक्षक ३ सहायक पुलिस निरीक्षक  ४ पुलिस उप निरीक्षक सहित ५० पुलिस ने करवाई किया है । पुलिस और महसूल विभाग के आतंक से परेसान रेती ट्रक मालिक प्रशांत पाटिल ने कहा की जब हमारी ट्रक रॉयल्टी ऑफिस के आगे बिना रॉयल्टी लिए हुये जाती तो पुलिस या महसूल विभाग को कार्यवाई करने का अधिकार है ।लेकिन रेती से भरा ट्रक रॉयल्टी ऑफिस के पहले ही थी । तो पुलिस विभाग ने किस आधार पर करवाई किये । जो कार्रवाई की गई है वह पूरी तरह से  गलत ढंग से पुलिस द्धारा कार्यवाई किया गया है । हमारे ऊपर पुलिस प्रशाशन और महसूल विभाग द्वारा गलत कार्यवाई की गई है ।अगर पुलिस। व महसूल विभाग इसी तरह से कार्यवाई करती रही तो मजबूरन हमे प्रसासन के खिलाफ मोर्चा निकलना पड़ेगा । पिछले कई सालों से  ठेका पद्धति पर महालक्ष्मी रेती उत्पादक सहकारी संस्था ने करोडो रूपये भरकर  शाशन से  रॉयल्टी ठेके पद्धति पर लिया है ।उक्त संस्था ही रेती वालो से रायल्टी वसूल करती है । उक्त संस्था के  रॉयल्टी देने वाले नामदेव घरत का कहना है ।कि जो पुलिस ने  कार्रवाई किया है वह गलत है । वही मंडल अधिकारी शशिकांत पाटिल का कहना है । बिना रॉयल्टी के रेती से भरे २३ ट्रक के ऊपर जो करवाई जो पुलिस ने किया है वह सही है । 

Post a Comment

Blogger