Ads (728x90)

मुंबई, 19 अक्टूबर 2016: भारत का प्रमुख वर्चुअल होम शॉपिंग ब्रांड नापतोल त्योहारी मौसम को खुशियों से भरने के लिए 'नापतोल शॉपिंग फेस्टिवल 2016' की घोषणा की है। 1 नवंबर 2016 तक जारी इस फेस्टिव्हल में जीतने के लिए हजारों शानदार उपहार और हर किसी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। नापतोल द्वारा 1 किलो सोना के बंपर उपहार के अलावा 100 ग्राम के 101 सिक्के तथा 1 ग्राम के 1001 सिक्के भी उपहार के तौर पर पेश किये गये हैं। इसके लिए ग्राहकों को नापतोल से खरीदारी करनी होगी। उसके बाद खरीदे गये सामान के साथ एक सेल्फी भेजनी होगी और यह भी बताना होगा कि वह आपके जीवन में कितनी खुशियां लेकर आया है।

इस अवसर पर नापतोल के सीईओ और संस्थापक, श्री मनु अग्रवाल ने कहा, ''अपने समझदार ग्राहकों के लिए उत्सव के मौके पर इस भव्य इवेंट की शुरूआत कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। त्योहारी जोश को और भी बढ़ाने के लिए हम सोने के अलावा कई अन्य आकर्षक उपहार लेकर आए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस साल नापतोल शॉपिंग फेस्टिवल काफी सफल होने वाला है। इस लक्ष्य को पूरा करने में हम अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।

Post a Comment

Blogger