युनोकॉइन ने 1.5 मीलियन डॉलर की पूंजी हासिल की
मुंबई, 4 अक्टूबर 2016: बैंगलुरु स्थित बिटकॉइन स्टार्टअप युनोकॉइन ने प्रि सिरीज-ए राउंड में 1.5 मीलियन डॉलर की पूंजी प्राप्त की है, भारत में किसी भी डिजिटल करेंसी वेंचर कंपनी द्वारा हासिल की गई यह सबसे बड़ी रकम है। यह फंडिग जानेमाने भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय निवेश संगठनों द्वारा की गई है; भारतीय संगठनों में ब्लूम वेंचर्स, मुंबई ऐंजल्स और आह!वेंचर्स तथा अंतर्राष्ट्रीय निवेश संगठनों में डिजिटल करेंसी ग्रुप, बूस्ट वीसी, बैंक टू द फ्यूचर, बिटकॉइन कैपिटल और फंडर्स क्लब आदि शामिल हैं। भारतीयों को बिटकॉइन खरीदने, बेचने, स्टोर करने, इस्तेमाल करने व स्वीकार करने में मददगार युनोकॉइन हर महीने अपने 1 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए 20 करोड़ रुपए के लेनदेन को प्रोसैस करती है।
युनोकॉइन के सह-संस्थापक व सीईओ सात्विक विश्वनाथ ने कहा, ’’शीर्ष निवेशकों से इस प्रकार का सहयोग पा कर हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमने इसकी शुरुआत बैंगलुरु के पास स्थित मेरे गृहनगर तुमकुर से की थी और शुरुआत से ही हमारी कोशिश थी कि भारत में बिटकॉइन की उपलब्धता को सरल बनाया जाए। कंपनी शुरु करने के कुछ वर्षों के बाद आज हमारा मुख्यालय बैंगलुरु में है जिसमें 30 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं तथा हम देश भर में 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं दे रहे हैं और तेजी से वृद्धि कर रहे हैं। अपनी तीव्र प्रगति को देखते हुए हम कह सकते हैं कि आगामी कुछ सालों में हम लाखों ग्राहकों को सेवाएं दे रहे होंगे। सोने की खपत, विदेशों से भेजे जाने वाले पैसे और दुनिया को आईटी सेवाएं देने के मामलों में भारत सबसे बड़ा देश है जिसके चलते बिटकॉइन और ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के लिए हमारा देश सबसे सही है।’’
Post a Comment
Blogger Facebook