Ads (728x90)

वेब टॉकीज का ‘मनोरंजन के 100 दिन कैंपेन
~ ऑन-एयर के 100 दिनों के जश्न मनाते हुए दर्शकों को रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर ~

मुंबई, 4 अक्टूबर 2016: देश के नवीनतम डिजिटल होम एंटरटेनमेंट ब्रांड वेब टॉकीज नेमनोरंजन के 100 दिन’  कैंपेन को लॉन्च किया है। साथ ही मनोरंजक व विविध प्रकार के मूलभूत कंटेंट के साथ अपने दर्शकों के लिए 100 दिनों तक मनोरंजन प्रदान करने की अवधि के पूर्ण होने का जश्न मनाने के लिए दिलचस्‍प कॉन्‍टेस्‍ट भी शुरू किया गया है। 2सितंबर से 21अक्टूबर तक चलने वाले इस कैंपेन के दौरान वेब टॉकीज अपने मेड इन इंडिया’, ‘गैंग ऑफ बिग ब्वायज’, ‘बॉर्डर बॉर्डर एवं शीघ्र ही लॉन्च किए जाने वाले एक नए शो जैसे शोज में विविध प्रकार की कॉन्‍टेस्‍ट का आयोजन करेगा।

कॉन्टेस्ट की शुरूआत ‘मेड इन इंडिया’ शो के साथ होगी । इस स्पर्धा के विजेता को शो की किरदार प्रियंका कुछ अन्य कास्ट व क्रू के साथ व्यक्तिगत रुप से घर जाकर मेगा गिफ्ट हैंपर प्रदान करेगी। इस दौरान एक शूट भी किया जाएगा और उसके बाद इसके वीडियो को वेब टॉकीज के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा। उपजेता के लिए वेब टॉकीज द्वारा 10 गुडीज बैग्स उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसमें कस्टमाइज्ड वेब टॉकीज मर्चेंडाइज शामिल होंगे। इसमें तीसरा पुरस्कार भी होगाजिसके तहत 50 गिफ्ट वॉउचर्स दिए जाएंगे।

Post a Comment

Blogger