विरार : (राधेश्याम सिंह ) विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक नगरसेवक के रिश्तेदार की हत्या के इरादे से आए 5 युवको को में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ,जबकि 4 आरोपी फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास अनेक प्रकार के हथियार और कार बरामद किया है। पुलिस की सक्रियता से नगरसेवक के रिश्तेदार की जान बच गयी है। हालाँकि इस घटना को लेकर शहर में सनसनी फ़ैल गयी है। मालूम हो कि शनिवार को रात लगभग 9;30 बजे और 10 बजे के आसपास 5 युवक मनी,डी उर्फ़,गिरीश नायर,मोईधीन सैय्यद शेख और एक अन्य आरोपी द्वारा इनोवा कार क्रमांक ( एमएच 04/ईएच 7725 ) में धार - धार दो तलवार,एक गुप्ती,2 चाक़ू,2 लोखंड पाईप,2 मिर्ची पावडर आदि समान के साथ आए हुए थे। गुप्त सूचना पुलिस स्टेशन को मिली। सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जैसे ही पुलिस पहुंची तो आरोपी मोइद्दीन सैय्त शेख (22) गिरफ्तार कर लिया,जबकि अँधेरा का फायदा पाकर चार आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी शेख से पुलिस ने पूछताछ की तो शेख ने बताया कि स्थानीय नगरसेवक के रिस्तेदार से नवरात्र उत्सव में मामूली सा विवाद हुआ था। उसी के चलते पाँचो ने प्लान कर इनोवा कार किराये पर लेकर साजिश रची थी। बरहाल पुलिस निरीक्षक जनार्दन परबकर ने बताया कि आरोपीयो पर धारा 115 सह,120 (ब्) 4,25 आर्म एक्ट और अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook