Ads (728x90)

अंध, विकलांगों के लिए मुंबई के नगरसेवक बेस्ट का मुफ्त पास वापस लौटायेंगे
संवाददाता
मुंबई / मुंबई महानगरपालिका के नगरसेवको को बेस्ट उपक्रम द्वारा मुफ्त में पास दिया जाता है. बेस्ट की आर्थिक परिस्थिती ख़राब होने के बाद भी अंध व अपंग यात्रीयो को मुफ्त यात्रा कर सके इसके लिए मुंबई महापालिका के नगरसेवको ने अपना बेस्ट का बस पास वापस लौटाने का निर्णय लिए जाने की सुचना सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव ने दिया. बता दे की मुंबई महापालिका द्वारा पालिका के 232 नगरसेवको बेस्ट का बस पास मुफ्त में दिया जाता है. फ़िलहाल बेस्ट की आर्थिक परिस्थिती खराब है बेस्टपर 4 हजार करोड़ का कर्ज है. उसमे अपंग और अंध यात्रीयो को बस में मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा दी जाये यह मांग की जा रही थी. इस मांग के विषय को लेकर गटनेताओ की बैठक में चर्चा करते समय समिति के अध्यक्ष, गटनेता को पालिका वाहन देती है वह बस यात्रा ही नही. इसलिए बसपास वापस किया जाये यह निर्णय लिया गया है. समिती अध्यक्ष, गटनेता के साथ शिवसेना पार्टी के सभी नगरसेवक भी अपना बसपास वापस लौटाने वाले है. अंध व अपंग यात्रीयो को मुफ्त बस सुविधा दिया जा सके इसके लिए पालिका ने जेंडर बजट से एक करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है.

Post a Comment

Blogger