Ads (728x90)

मुंबई महापालिका स्कुलो में हुवा भगवाकरण सपा सड़क पर आंदोलना के साथ न्यायालयात में देगी चुनोती संवाददाता मुंबई / मुंबई महानगरपालिका के स्कुलो में सूर्यनमस्कार और योगासन बंधनकारक किए जाने के प्रस्ताव को भाजपा व शिवसेना ने मंजूर किया है. इसकी वजह से पालिका के सभी जात व धर्म के विधार्थीओ को सूर्यनमस्कार और योगासन करना अनिवार्य रहने वाला है . यह मामला शिक्षा का भगवाकरण किये जाने से समाजवादी पार्टी व सभी सेम विचारो वाली संघटन व पार्टी को शाथ में लेकर गणेशोत्सव व बकरा ईद के बाद अपना आंदोलन तेज करेगे यह बात तीव्र सपा के पालिका गटनेता रईस शेख ने पत्रकार परिषद में दिया. गौरतलब है कि पालिका की सभागृह में योगा और सूर्यनमस्कार अनिवार्य किये जाने वाले प्रस्ताव को मंजूर किया गया है. इस प्रस्ताव के माध्यम से भाजपा अपने भगवेकरण की अजेंडा अन्य धर्म वालो पर लाद रहे है. इसलिए समाजवादी पार्टी व अन्य राजनीतिक पार्टियों ने पालिका आयुक्त को पत्र देकर योगा और सूर्यनमस्कार को अनिवार्य न किये जाने की मांग पत्र द्वारा किया गया था. सभागृह में प्रस्ताव मंजूर होने के पहले ही शिक्षा अधिकारी महेश पालकर ने इस आशय का परिपत्रक निकालकर स्कुलो में योगा और सूर्यनमस्कार अनिवार्य किया गया है. जिसके लिए इशा फ़ौंडेशन इस एनजीओ को पालिका स्कुलो में लाया जाने वाला है. इस मामले का सही मतलब भगवाकरण किया जाना है इसलिए आयुक्त को पत्र दिया था. लेकिनआयुक्त भाजपा के इशारे पर चलने से शिक्षा अधिकारी पर किसी भी नही की गयी फिर शेख ने कहा की पालिका आयुक्त को अनेक पार्टियों ने निवेदन देकर योगा और सूर्यनमस्कार को अनिवार्य न किया जाये यह मांग किया है . सभागृह में भले ही प्रस्ताव मंजूर किया गया लेकिन अंतिम निर्णय आयुक्त को लेना है. आयुक्त शिक्षा अधिकारी को शाथ देकर शिक्षण भाजपा के इशारे पर चल रहे है यह आरोप भी शेख ने लगाया है. पालिका द्वारा योगा और सूर्यनमस्कार ऐच्छिक न किये जानेपर इस मामले को लेकर गणेशोत्सव व बकरा ईद के बाद राज्यभर में आंदोलन किया जायेगा तथा इस निर्णय को उच्च न्यायालयात में चुनोती दिया जायेगा. उक्त अवसर पर शेख के साथ समाजवादी पार्टी के कादिर चौधरी, रमाशंकर तिवारी, चंद्रप्रकाश मिश्रा उपस्थित थे.

Post a Comment

Blogger