महापालिका चुनाव में अनुसूचित जाती के लिए १५ वार्ड आरक्षित
पिछले दो चुनाव के मुकाबले ४ वार्ड बढ़ा*
मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई महानगरपालिका का चुनाव फरवरी २०१७ में होने वाला है . मुंबई शहर की जनसंख्या कम होने और मुंबई उपनगर की जनसंख्या बढ़ने से वार्ड की रचना में बदलाव किया गया है. ५४ ते ५५ हजार वोटरों के लिए एक नगरसेवक होगा. वर्तमान समय में अनेक वार्ड रेल्वे पटरी के दोनों तरफ पूर्व व पश्चिम में है. नए रचना में वार्ड रेल्वे पटरी के इस तरफ या उस तरफ रखा गया है. महापालिका के सन २०१७ के होने वाले चुनाव में भी अनुसूचित जाती की जनसंख्या बढ़ने से २२७ में १५ वार्ड आरक्षित रखा गया है . सन २००७ व २०१२ के चुनाव में सिर्फ ११ वार्ड आरक्षित था. इसमें ४ वार्ड की बढ़ोत्तरी हुई है. गौरतलब है की महापालिका ने सन २००७ व २०१२ के चुनाव में अनुसूचित जाती के लिए २२ यादी बनवाया गया था. उसमे से ११ वार्ड अदल बदल कर आरक्षित रखा गया था. सन २०१७ के चुनाव के लिए महापालिका ने अनुसूचित जाती की जनसंख्या अधिक रहने वाले लगभग ६० वार्ड की यादी चुनाव आयोग को भेजा था जिसमे से १५ वार्ड आरक्षित रखा गया है. इसको २३ सितंबर को चुनाव आयोग ने मान्यता दिया है ३ अक्टूम्बर को आरक्षण निकाले जाने के समय घोषित किया जाने वाला है. इसी आरक्षित निकालने के समय इन १५ वार्ड में महिलांओ के लिए (५० प्रतिशत आरक्षण) कौंन सा ८ वार्ड आरक्षित होगा इसका खुलाशा होने वाला है . बता दे की महापालिका द्वारा किये गए नए वार्ड की रचना के हिसाब से एम पश्चिम विभाग की पूरानी १४३,१४४,१४६ वॉर्ड से बनाये गया नया वार्ड क्रमांक १५२, एम पश्चिम विभाग में पुराने १४२,१४३ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १५५, एच पूर्व विभाग के पुराने ८८, ८९ वॉर्ड में से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक ९३, जी दक्षिण विभाग में पुराने १८६,१९०, १९१ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १९५, एल विभाग में पुराने १६०, १६२, १६३ वॉर्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १६९. एफ दक्षिण विभाग में पुराने १९५,१९६ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २००, आर दक्षिण विभाग में पुराने २५,२६ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २६, ए विभाग में पुराने २२४, २२५ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २२५. एफ उत्तर विभाग में पुराने १६५,१६६ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १७३, एम पूर्व विभाग में पुराने १३४,१३९ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १४२, एम पूर्व विभाग में पुराने १२९,१३८ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १३९, जी उत्तर विभाग में पुराने १७८,१७९ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १८८, जी दक्षिण विभाग में पुराने १९१, १९४ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १९८, ई विभाग में पुराने २०२,२०६,२०७,२०८ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २१०, एम पश्चिम विभाग में पुराने १४२,१४३,१४४ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १५४ यह १५ वार्ड अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित रखा गया है. *अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित १५ वार्ड / मतदार* पुराना वार्ड *नया वार्ड * अनु.जा.के मतदार
मुंबई महानगरपालिका का चुनाव फरवरी २०१७ में होने वाला है . मुंबई शहर की जनसंख्या कम होने और मुंबई उपनगर की जनसंख्या बढ़ने से वार्ड की रचना में बदलाव किया गया है. ५४ ते ५५ हजार वोटरों के लिए एक नगरसेवक होगा. वर्तमान समय में अनेक वार्ड रेल्वे पटरी के दोनों तरफ पूर्व व पश्चिम में है. नए रचना में वार्ड रेल्वे पटरी के इस तरफ या उस तरफ रखा गया है. महापालिका के सन २०१७ के होने वाले चुनाव में भी अनुसूचित जाती की जनसंख्या बढ़ने से २२७ में १५ वार्ड आरक्षित रखा गया है . सन २००७ व २०१२ के चुनाव में सिर्फ ११ वार्ड आरक्षित था. इसमें ४ वार्ड की बढ़ोत्तरी हुई है. गौरतलब है की महापालिका ने सन २००७ व २०१२ के चुनाव में अनुसूचित जाती के लिए २२ यादी बनवाया गया था. उसमे से ११ वार्ड अदल बदल कर आरक्षित रखा गया था. सन २०१७ के चुनाव के लिए महापालिका ने अनुसूचित जाती की जनसंख्या अधिक रहने वाले लगभग ६० वार्ड की यादी चुनाव आयोग को भेजा था जिसमे से १५ वार्ड आरक्षित रखा गया है. इसको २३ सितंबर को चुनाव आयोग ने मान्यता दिया है ३ अक्टूम्बर को आरक्षण निकाले जाने के समय घोषित किया जाने वाला है. इसी आरक्षित निकालने के समय इन १५ वार्ड में महिलांओ के लिए (५० प्रतिशत आरक्षण) कौंन सा ८ वार्ड आरक्षित होगा इसका खुलाशा होने वाला है . बता दे की महापालिका द्वारा किये गए नए वार्ड की रचना के हिसाब से एम पश्चिम विभाग की पूरानी १४३,१४४,१४६ वॉर्ड से बनाये गया नया वार्ड क्रमांक १५२, एम पश्चिम विभाग में पुराने १४२,१४३ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १५५, एच पूर्व विभाग के पुराने ८८, ८९ वॉर्ड में से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक ९३, जी दक्षिण विभाग में पुराने १८६,१९०, १९१ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १९५, एल विभाग में पुराने १६०, १६२, १६३ वॉर्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १६९. एफ दक्षिण विभाग में पुराने १९५,१९६ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २००, आर दक्षिण विभाग में पुराने २५,२६ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २६, ए विभाग में पुराने २२४, २२५ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २२५. एफ उत्तर विभाग में पुराने १६५,१६६ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १७३, एम पूर्व विभाग में पुराने १३४,१३९ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १४२, एम पूर्व विभाग में पुराने १२९,१३८ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १३९, जी उत्तर विभाग में पुराने १७८,१७९ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १८८, जी दक्षिण विभाग में पुराने १९१, १९४ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १९८, ई विभाग में पुराने २०२,२०६,२०७,२०८ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक २१०, एम पश्चिम विभाग में पुराने १४२,१४३,१४४ वार्ड से बनाया गया नया वार्ड क्रमांक १५४ यह १५ वार्ड अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित रखा गया है. *अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित १५ वार्ड / मतदार* पुराना वार्ड *नया वार्ड * अनु.जा.के मतदार
143,144,146 - *152* - 11859 142,143 - *155* - 11551 88,89 - *93* - 10462 186,190,191 - *195* - 7820 160,162,163 - *169* - 7637 195,196 - *200* - 7626 25,26 - *26* - 6990 224,225 - *225* - 6735 165,166 - *173* - 6339 134,139 - *142* - 6286 129,138 - *139* - 6266 178,179 - *188* - 6123 191,194 - *198* - 5992 202,206,207,208- *210* - 5878 142,143,144 - *154* - 5856
Post a Comment
Blogger Facebook