Ads (728x90)

खाली ज़मीन के मामले में राजनीतिक नेताओं को नोटिस दिए जाने की निरुमप की मांग

संवाददाता
मुंबई/ मुंबई में 216 खाली जमीनों को कब्जे में लेने की मांग करते हुए इस मामले में राजनीतिक नेताओं पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस ने की हैं । मुंबई के खाली जमीनों के विषय को लेकर आज काँग्रेस मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम के साथ आरटीआई एक्टिविस्ट ने मनपा आयुक्त अयोज मेहता से मुलाक़ात की और उसके बाद उन्होंने मनपा के पत्रकार कक्ष में पत्रकार परिषद ली । इस पत्रकार परिषद में आरटीआय एक्टिवेस्ट शैलेश गांधी, आनंदिनी ठाकुर, विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेडा, नगरसेवक मोहसिन हैदर और अन्य कार्यकर्ते उपस्थित थे। जिन लोगों के कब्जे में जमीन है उन्हें मनपा द्वारा नोटिस दी गई हैं । पर 90 राजनीतिक नेताओं के पास जमीन कब्जे में होकर भी मनपा ने उन्हें नोटिस नहीं दी है । इसलिए मुंबई के 216 खाली जमींन कब्जे में लेने की मांग करते हुए जमीन कब्जे में रखनेवाले 90 राजनीतिक नेताओं को भी मनपा नोटिस देना चाहिए यह निरुपम ने कहा हैं । और केवल 11 महीने खाली जमींन सिर्फ मेंटनन्स लिए देने की मांग निरुपम ने आयुक्त अजोय मेहता से की हैं । दौरान, राजनीतिक नेताओं को नोटिस देने की हिम्मत आयुक्त में नहीं है, इस भाषा का प्रयोग करते हुए अपना बयान सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने व्यक्त करते समय आयुक्त सिर्फ लोकप्रतिनिधि की सुनते है उन्हें लोगों की कोई बात सुनना नही है यह खुद्द उन्होंने कहा है, ऐसा आरोप दमानिया ने लगाया हैं । लोगों के टैक्स से आयुक्त इन्हें वेतन मिलता हैं, तो क्या आयुक्त लोगों की बात नहीं सुनेंगे क्या ? यह सवाल दमानिया उपस्थित किया हैँ ।

Post a Comment

Blogger