Ads (728x90)

मुख्यमंत्री के हाथों रायगड जलक्रांती किताब का प्रकाशन

अलिबाग : रायगड जिला अधिकारी कार्यालय द्वारा बने रायगड जलक्रांती एक कोशीश इस चित्रमय किताब का प्रकाशन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों आज ठाणे में संपन्न हुआ। कोंकण विभागीय समीक्षा बैठक में ठाणे जिला अधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में आयोजित इस प्रकाशन कार्यक्रम में रायगड के गार्जियन मंत्री प्रकाश महेता, ठाणे के गार्जियन मंत्री एकनाथ शिंदे, सिधुदूर्ग के गार्जियन मंत्री दिपक केसरकर, रत्नागिरी के गार्जियन मंत्री रविंद्र वायकर साथ ही राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण, मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव प्रविणसिंह परदेशी, प्रधान सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, राजेशकुमार मीना, बिपीनकुमार श्रीमाळी, मिलींद म्हैसकर,राजगोपाल देवरा, सुरेंद्र बागडे, डॉ. असिम गुप्ता, डॉ. पुरुषोत्तम भापकर, आदी प्रधान सचिव और सचिव साथ ही विभागीय आयुक्त प्रभाकर देशमुख आदी उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger