"नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति २०१६"
शरबानी मुखर्जी के नेतृत्व
में।
हार साल की तरह इस साल भी ऐक्ट्रेस सर्बानी मुखर्जी के परिवार द्वारा निर्मित
“नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति” के द्वारा बड़े ही धूम धाम से माँ दुर्गा की
पूजा का आयोजन जुहू के तुलिप स्टार में किया जायेगा।
नवरात्री शुरू होने से पहले माँ दुर्गा की मूर्ति का अनावरण किया गया इस अवसर
पर भप्पी लहरी, शमिता मुखर्जी, बप्पा लहरी, देबू मुखर्जी एवं अनिल मुरारका
उपस्थित थे। मां दुर्गा की मूर्ति १७' फुट लंबी और ५० टन वजन बनाया गया हैं।
मूर्ति बनाने के लिये आवश्यक सामग्री विशेषकर कोलकाता से मंगाई गयी है जैसे
भूसा (खोर) , लकड़ी, बांस, नाखून,जूट से बानी रस्सी,गंगा नदी के किनारे की
मिट्टी , कपड़ा , अन्य रंगों के साथ सफेद रंग के लिए चाक के कणों को मिलाया
जाता है | इसके अलावा दुर्गा मां के श्रीन्गार के लिये विभिन्न सामग्री का प्रयोग
किया जायेगा। इस मूर्ति की स्थापना फोर्कलिफ्ट के ज़रिये किया जायेगा।
"नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति २०१६ इस वर्ष ६९ वा साल मन्ना रहे है
जब फिर से मुम्बईकर माता की भक्ति में डूबने को तैयार हो चुके है।
भप्पी लहरी अपने बचपन से ही पीढ़ी दर पीढ़ी से इस समिति के साथ जुड़े हुए है
जहां सभी मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए इस पर्व का इंतज़ार करते है
। यह पूजा ७ अक्टूबर से शुरू होगा और ११ अक्टूबर २०१६ तक चलेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook