उज्जवल शौचालय पर मनपा का हथौड़ा चला
मुंबई/वडाला पूर्व कोरबा मीठागार स्थित रमामाता वाड़ी में स्थित उज्जवल शौचालय पर मनपा का हथौड़ा चला है। जिसके बाद स्थानिय लोगों में मनपा अधिकारियों के प्रति आक्रोश उत्पन है। बता दें कि मनपा लोगों को मुलभूत सुविधाएं देने की काम करती है, लेकिन एफ उत्तर विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से शौचालय पर कार्रवाई की गई। कानूनी कार्रवाई की मांग: 16 वर्ष पुराना उज्जवल शौचालय को दो दिन पहले नोटिस दिया गया। मनपा ने तोडृू कार्रवाई की है। इस तोडू कार्रवाई में शामिल मनपा अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग स्थानीय लोगों ने की है। एफ उत्तर विभाग के अंतर्गत आने वाले वडाला (पूर्व) स्थित उज्जवल शौचालय है। संस्था को शौचालय की जिम्मेदारी: उज्जवल शौचालय की देखरेख क्लीन सिटी कौंसिल नामक संस्था को दिया गया है। इस शौचालय को मुंबई मनपा के एफ उत्तर विभाग (घन कचरा व्यवस्थापन विभाग) के अधिकारियों की मिलीभगत से जमींनदोज किया गया है। जबकि शौचालय पर कार्रवाई करने के लिए सिर्फ 48 घंटे पूर्व नोटिस भेजा गया। अनदेखी का शिकार हजारों परिवार: मनपा अधिकारियों की अनदेखी का शिकार यहां के हजारों परिवारों को होना पड़ा है, यहां पर बरसों से रहने वाले लोगों के लिए एकमात्र इस शौचालय को तोड़े जाने की वजह से स्थानीय रहिवासियों को शौच आदि दिक्कतें हो रही है। शौचालय पर कार्रवाई के बाद क्लीन सिटी कौंसिल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वीरपाल जे. वाल्मिकी ने बंबई हाईकोर्ट में मनपा की इस कारवाई के खिलाफ रिट पिटीशन दाखिल की है।
Post a Comment
Blogger Facebook