Ads (728x90)

स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत

मुंबई / भारतीय रेल पर स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत हर दिन स्वच्छता की ओर 9 दिन - नव प्रयास के रूप में मनाने का निर्णय किया है । जिसके तहत मध्य रेल पर 17 सितंबर से 25 सितंबर तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है । आज स्वच्छ संवाद का किया गया इसमें यह जानकारी दी गई । इस प्रोग्राम में महाप्रबंधक मध्य रेल अखिल अग्रवाल , मंडल रेल प्रबंधक मुंबई रविंद्र गोयल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भूषण पाटिल , मुख्य चिकित्सा निदेशक श्याम सुन्दर एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटिल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । गत 5 दिनों के अन्दर स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ स्टेशन , स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ नीर, स्वच्छ परिसर एवं स्वच्छ परिसर एवं स्वच्छ सहयोग मध्य रेल के सोलापुर, पुणे, भुसावल एवं नागपुर मंडलो पर स्टेशनो, रेल परिसर , स्टेशन परिसर एवं रेलवे कॉलोनियों में साफ़ सफाई की गई इसके अलावा कार्यालय परिसर , लोको शेड एवं कारखानों में भी स्वच्छता के भी स्वच्छता सप्ताह के दौरान जगह जगह पर साफ़ सफाई की मोहिम चलाई गई । मध्य रेल की सांस्कृतिक अकादमी द्वारा मध्य रेल के 5 मंडलो पर नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने हेतु रेल गाड़ियों एवं स्टेशनों पर साफ़ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सांस्कृतिक अकादमी के अलावा स्कूल और कॉलेज के छात्र और छात्राओं एवं एनसीसी की बटालियनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यात्रीयो की सुविधा हेतु मध्य रेल के सभी महत्व पूर्ण स्टेशनों पर कुल 5221 कचरा कुंडी रखी गई है । यात्रियों में जागरूकता लाने हेतु एनजीओ एवं कॉलेज संस्थानों ने इस स्वच्छ सप्ताह अभियान में भाग लिया । 65 रेल गाडीयो सहित सभी स्टेशन पर 737 अधिकारी तैनात किये गये । जिन्होने ट्रेनों और स्टेशनों पर खानपान की सुविधा एवं साफ़ सफाई का जायजा लिया । इस अभियान के दौरान 803 लोग गंदगी फैलाते हुए पकड़े गये जिनसे 2.4 लाख जुर्माना के रूप में वसूल किया गया । रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्टेशनों एवं 162 मेल और एक्सप्रेस गाडियों में 13206 रेल यात्रियों से संपर्क किया । इस दौरान कुल 188 शिकायतें मिली जिनमे से 164 शिकायते का संतोषपूर्ण ढंग से निपटारा किया गया एवं शेष 26 शिकायते रेलवे से संबंधित नही थी । यह स्वच्छता सप्ताह 25 सितंबर तक जारी रहेगा । रेल यात्रियों ने रेल परिसर, स्टेशन परिसर एवं रेल गाड़ियों को साफ सुथरी रखने में सहयोग करने का आवाहन रेलवे ने किया हैं ।

Post a Comment

Blogger