Ads (728x90)

बेस्ट यात्रीयो को बस की सही सुचना पहले ही मिलेगी बेस्ट जल्द ही एप्स सुरु करेगी
संवाददाता
मुंबई की दूसरी लाइफ़लाइन और लालपरी के नाम से पहचानी जानेवाली बेस्ट यात्रीयो की सुविधा के लिए बस कितने समय पर स्टॉपपर आयेगी इसकी सही सूचना देने वाला एप्स जल्द ही लाने वाली है लवकरच . इस एप्स के प्रस्तुतीकरण के लिए गुरुवार को बेस्ट समिती में किया गया है. झोपाप कंपनी के पास से यह एप्स बनवाया गया है. फ़िलहाल यह सिस्टम बेस्ट की 15 बसो में लगाकर उसका परीछण किया गया है. जीपीएस तंत्रापर यह एप्स काम करने से यात्रियों को बस की सही सुचना मिलने वाली है. यात्रीयो को किसी एक रुटपर यात्रा करना हो या किसी एक स्टॉप तक यात्रा करने पर उस मार्ग के ऊपर की रुट, बस स्टॉप, किराया तथा कोई बस छूट जाने पर उसके बाद कितने समय बस पर स्टॉपर आएगी इसकी जानकारी मिलने वाली है. एप्स में यात्रीयो को सुझाव व शिकायत और छोटे बच्चे यात्रा करने पर उन्हें उनके पेरेन्ट्स को उनकी जानकारी शेअर किये जाने की सुविधा है. इस एप्स द्वारा कौन सी बस कितना चली, बस कहा है, इत्यादी बस की संपूर्ण सुचना बेस्ट उपक्रम को वेबबेस ड्याशबोर्ड द्वारा मिलने वाली है.

Post a Comment

Blogger