हम समाजवादी संस्थाए का राष्ट्रीय समाजवादी एकजुटता सम्मेलन
संवाददाता
मुंबई- हम समाजवादी संस्थाए का राष्ट्रीय समाजवादी एकजुटता सम्मेलन परेल के दामोदर सभागृह में 21 और 22 ऑक्टोबर 2016 को आयोजित किया गया है, यह जानकारी वरिष्ठ समाजसेविका मेधा पाटकर ने मुंबई पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में दी ।
समाजवादी विचारों पर निष्ठा रखनेवाले हजारो कार्यकर्ता देशभर में पीड़ित वर्ग के लिए काम कर रहे है । और इन सभ समाजवादी संस्थाए का एक व्यासपीठ निर्माण हुआ हैं । 17 मई और 9 अगस्त को हजारो कार्यकर्ताओ का सम्मेलन यशस्वी हुआ है । अब राष्ट्रीय समाजवादी एकजुटता सम्मेलन में पीड़ित वर्ग के मुलभुत प्रश्नो पर मार्गदर्शन होगा और इसी कार्यक्रम में कृति कार्यक्रम घोषित किया जाएगा, यह जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook