Ads (728x90)

 बेस्ट की बिजली चोरी की घटना नही रुक रही है

संवाददाता

मुंबई शहर में बेस्ट की बिजली चोरी की घटना नही रुक रही है । यह आरोप बेस्ट सदस्य सुहांस सांवत ने  लगाया है। खुले आम मीटर बॉक्स में हो रही हेराफेरी की मामले को देखते हुए। शुक्रवार को बेस्ट कमिटी की बैठक में सदस्यों ने बेस्ट प्रशासन को बताया कि लगभग 6 हजार बिजली मीटर (बॉक्स) ऐसे है कि जिसकी जीरो रिडिंग आती हैं। सदस्यों ने मीटर बॉक्स पर हेराफेरी करने वाले चोरी पर कार्रवाई करने की मांग की है।  अधिकारियों की मिली भगत:    प्राफ्त जानकारी के अनुसार कुलाबा से धारावी और माहिम तक बेस्ट के लगभग 6 हजार बिजली मीटर बॉक्स ऐसे है, जहां पर मीटर रिडिंग जीरो दिखाता है। यह आरोप सदस्यों ने प्रशासन पर लगाया है। सदस्यों ने कहा कि मीटर रिडिंग जीरो दिखाने से यह साबित होता है कि हमारे अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितने सजग है। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि जीरों रिडिग मीटर बॉक्स अधिकांश होटल और कामर्शियल क्षेत्रों में है और यह कार्य बेस्ट के अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है। जिसके कारण उनका जीरों मीटर रिडिंग दिखाता है और महीने को बिजली बिल तय है कि दो हजार देना है या फिर पांच हजार? बेस्ट जनरल मैनेजर जगदीश पाटील ने कहा कि अगर ऐसी कुछ जानकारी है तो मुझे लिस्ट दीजिए या फिर बताईए कहा पर ऐसा है, हम पर कार्रवाही करेंगे। 

Post a Comment

Blogger