Ads (728x90)

मुंबई शहर के नगरसेवकों की संख्या 63 से 56 होगी।

शहर में कम होनेवाले वार्ड में ए ( फोर्ट), बी( पायधुनी), सी(चंदनवाडी),
डी (ग्रँट रोड) और ई (भायखळा) विभाग का समावेश है। इन सभी विभाग में एक
वार्ड कम होगा। जी दक्षिण (प्रभादेवी) विभाग में दो वॉर्ड कम होंगे। इसके
साथ ही पूर्व उपनगर में दो वार्ड कम होंगे जिसमे एम पूर्व (चेंबूर) में
एक वार्ड और एन (घाटकोपर) विभाग में एक वार्ड कम होगा। पश्चिम उपनगर के
एच पूर्व (सांताक्रुझ) विभाग में एक वॉर्ड कम होगा।

वार्ड की संख्या जहा बढ़नेवाली है उसमे एल (कुर्ला), एस (भांडुप) विभाग का
समावेश है और इन सभी विभाग में एक वार्ड बढ़ेगा । एम पूर्व (मानखूर्द)
विभाग में दो वॉर्ड बढ़ गए है। पी दक्षिण (गोरेगाव) और आर उत्तर (दहिसर)
इस विभाग में वॉर्ड की संख्या एक से बढ़ गई है।  इसके साथ पी उत्तर
(मालाड), आर दक्षिण (कांदिवली) विभाग में दो - दो वॉर्ड बढ़ेंगे।

Post a Comment

Blogger