Ads (728x90)

जनजागृती के नामपर पालिका ने किया 50 लाख का खर्च
संवाददाता
मुंबई/ मुंबई में फैल रही बरसाती बीमारियों और शहर में लगाये जाने वाले लावले अनधिकृत बैनर, पोस्टर के मामले में जनजागृती करने के लिए पालिका ने लगभग 51 लाख रुपये खर्च किया है. इस खर्च को मंजूरी दिए जाने के बारे में प्रस्ताव स्थायी समिती में आया है. मुंबई में भरी पैमाने पर अनधिकृत बैनरबाजी की जाती है . इसपर अंकुश लगाया जाये इसलिए उच्च न्यायालय ने पालिका को जनजागृती करके किये गए कार्यवाहि की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. इस वजह से पालिका ने जनजागृती करने के लिए 17 से 25 जनवरी 2016 के दरम्यान मीडिया और समाचार पत्र में विझापन के लिए 13 लाख 98 हजार रूपये खर्च किया गया है. इसी तरह मुंबई शहर में फैलने वाली बरसाती बीमारी के रोक थाम के लिए इस मामले में नागरिको में जनजागृती किये जाने के लिए तीन समाचार चैनल पर प्रसारित करने के लिए 24 लाख रूपये खर्च किया गया है. जिसमे17 लाख 88 हजार रुपये नागरिको द्वारा न देखे जाने वाले कलर्स इस मराठी चैनल पर खर्च किया गया. इसी तरह मुंबईची लाइफ़लाइन कही जाने वाली मध्य रेल्वे की 10 व पश्चिम रेल्वेकी 15 लोकल गाडियो में जुलाई व अगस्त महीने में विझापन लगाया गया था जिसपर 12 लाख 99 हजार रुपये खर्च किया गया है. मुंबई महानगर पालिका द्वारा किये गए खर्च को ने मंजूरी दिया जाये इस तरह का प्रस्ताव स्थायी समिती के सामने पेश किया गया है.

Post a Comment

Blogger