मुंबई में डेंग्यू के 296 और लेप्टो के 30 मरीज डेंग्य, लेप्टो से दो की मौत
मुंबई / मुंबई में फ़िलहाल डेंग्यू और लेप्टोस्पायरेसिस बिमारी से लोग हैरान हुए है । सितंबर महीने के 25 दिन में ही डेंग्यू के 296 मरीज और लेप्टो के 30 मरीजों की जानकारी मनपा के आरोग्य विभाग ने दी है । इसी दौरान 21 सितंबर को डेंग्यू से एक 27 वर्षीय महिला और तर लेप्टो से 18 वर्षीय युवक का सायन अस्पताल में मौत हुई है । इस वजह से डेंग्यू से 5 और लेप्टो से 7 लोगों की इस साल मृत्यु हुई है । मुंबई में सितंबर महीने में 25 दिन में ही बुखार के 9796, मलेरिया के 717, ग्यास्ट्रो के 523, हेपेटायसिस के 108 मरीजो की पालिकेकडे नोंद हुई है । डेंग्यू की संख्या देखे तो डेंग्यू होने का प्रमाण पुरुषों में सबसे जादा है । 0 से 14 वर्ष के 52 मरीज डेंग्यू के पाये गये । इसमें 35 लड़के और 17 लड़की है । 15 से 29 वर्ष में 193 डेंग्यू मरीज पाये गये है इसमे 155 युवक और 38 युवती है । 30 से 44 वर्ष में 43 मरीजो को डेंग्यू हुआ इसमें 28 पुरुष और 15 महिला है, 45 से 59 तक के उम्र में 6 लोगों को डेंग्यू हुआ इसमें सभी पुरुष हैं । 60 वर्ष के ऊपर 2 लोगों को डेंग्यू हुआ उसमे एक पुरुष और एक महिला हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook