मुंबई महानगरपालिका की चुनाव पूर्व कार्यक्रम घोषीत
मो.मुकीम शेख
मुंबई / भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई शहर की सबसे धनवान महानगरपालिका के चुनाव के पहले वार्ड की
पुनर्रचना व आरक्षण के संदर्भ के कार्यक्रम की घोषणा राज्य चुनाव आयोग ने घोषित किया है. इसका पत्र राज्य चुनाव आयोग के अवर सचिव नि. व. वागले ने निकाला है.
बता दे की मुंबई महानगरपालिका का चुनाव फरवरी २०१७ में होने वाला है.चुनाव के पहले वार्ड की रचना, पुनर्रचना और अनुसूचित जाती, जमाती व अन्य मागासवर्ग वार्ड के मामले में ९ सप्टेंबर को प्रस्ताव तयार किया जाने वाला है.यह प्रस्ताव १६ सप्टेंबर को कोकण आयुक्त, जिल्हाधिकारी और आयुक्त को पेश किये जाने केबाद
आरक्षण के मामले में बैठक होने वाली है. २३ सप्टेंबर को इस प्रस्ताव को चुनाव आयोग मान्यता देने वाली है २७ सप्टेंबर को मागासवर्ग व महिला वार्ड का आरक्षण निकालने के लिए जाहिर नोटिस प्रसिद्ध किया जाने वाला है. ३ अकटुबर को अनुसूचित जाती, जमाती, अन्य मागासवर्ग व महिला आरक्षित वार्ड की लोटरी निकाली जाने वाली है.५ अकटुबर को महिला व आरक्षित वार्ड की लोटरी तथा वार्ड की रचना की
अधिसूचना राज्य सरकार की राजपत्र में प्रसिद्ध किया जाने वाला है. ५ से १० अकटुबर के दरम्यान वार्ड रचना के मामले में शिकायत और सुझाव मंगवाया जानेवाला है.५ नवम्बर को सुनवाई करके १८ नवमबर को शिकायत और सुझाव पर निर्णय लिया जानेवाला है. २२ नवबर को वार्ड की रचना, अधिसुचना व नकशा में जरुरी बदलाव करके अंतिम अधिसूचना राजपत्र में प्रसिद्ध किया जाने वाला है.
Post a Comment
Blogger Facebook