हैल्थऐनेब्लर ने पेश किया ’वैल कम्यूनिटीज़’ फीचर
अब इसके प्रयोक्ता स्वास्थ्य व आरोग्य संबंधी विभिन्न विषयों पर अपने सवाल पोस्ट कर सकेंगे और सलाह प्राप्त कर पाएंगे तथा साथ की अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकेंगे
मुंबई, 31 मई 2016: स्वास्थ्य और चिकित्सीय सहायता के मामले में सूचना के साथ फैसला करने में मददगार और आंकड़ों के बल पर चलने वाले प्लैटफॉर्म ’हैल्थऐनेब्लर’ ने अपने मौजूदा ऑनलाइन प्लैट फॉर्म पर एक नवीन फीचर ’वैल कम्यूनिटीज़’ पेश किया है। यह फीचर स्वास्थ्य एवं आरोग्य को तय समूहों के जरिए अलग-अलग करता है जिनमें विविध प्रकार के विषयों को शामिल किया जाता है जो इनफर्टिलिटी से लेकर कैंसर, स्किन केयर से लेकर फिटनेस तक हो सकते हैं। यह प्लैटफॉर्म डॉक्टरों व मरीजों दोनों को ही इसमें हिस्सा लेने का मौका देता है, जहां प्रयोक्ता अपने पसंदीदा समूह में सवाल पूछ सकता है और जवाब प्राप्त कर सकता है तथा जवाब देने वाले डॉक्टर के साथ ’सी द डॉक्टर’ बटन के द्वारा अपॉइंटमेंट भी सीधे ही बुक कर सकता है।
हैल्थऐनेब्लर के सीईओ एवं सह-संस्थापक बामासीश पॉल ने कहा, ’’जब आपको स्वास्थ्य योजना के बारे में कुछ भी न मालूम हो तो डॉक्टर के पास जाना अक्सर महंगा साबित हो सकता है। अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानना न केवल आपको शिक्षित बनाता है बल्कि आप सूचना के साथ फैसला करने की स्थिति में आ जाते हैं कि चिकित्सीय सहायता ली जाए या नहीं। चिकित्सीय सलाह के लिए केवल विश्वसनीय स्त्रोत पर ही भरोसा किया जा सकता है इसलिए हमारा ’वैल कॅम्यूनिटी’ फीचर यह सुनिश्चित करता है कि मरीजों को अपने सवालों के जवाब उसी समूह में अन्य मरीजों से मिल पाएं और हमारे नैटवर्क के डॉक्टरों से विशेषज्ञ परामर्श ले सकें।’’
इस प्लैटफॉर्म पर प्रयोक्ताओं को वैकल्पिक चिकित्सा, फिटनेस व खुराक, त्वचा व केश, कॉस्मेटिक उपचार, बाल स्वास्थ्य, मानसिक तंदुरुस्ति, यौन स्वास्थ्य, पेन मैनेजमेंट, पाचन संबंधी विकार, गर्भावस्था, पेरेन्टिंग, इनफर्टिलिटी, थायरॉइड विकार, ऐलर्जी, डायबिटीज़, हृदयरोग, फ्रैक्चर व पीठ दर्द, कैंसर व दंत रोग से संबंधित कम्युनिटीज़ मिलेंगी। एक बार जवाबों पर चर्चा हो जाए तो यह प्लैटफॉर्म प्रयोक्ता को सुविधा देता है कि उसके ग्रुप में परामर्श देने वाले डॉक्टर से सीधे मुलाकात का वक्त तय कर सके, इसके लिए ’सी द डॉक्टर’ बटन का उपयोग करना होगा।
Post a Comment
Blogger Facebook