डिजास्टर मैनेजमेंट निजी कंपनी को दिए जाने का
प्रवीण छेड़ा ने किया विरोध
संवाददाता
मुंबई/ मुंबई महानगर पालिका के विरोधी दल के नेता प्रवीण छेड़ा ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर मुुंबई मनपा के डिजास्टर मैनेजमेंट वीभाग को निजी कंपनी को दिए जाने पर अपना विरोध दिखाते हुए पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से प्रवीण छेड़ा ने बताया कि मुंबई महानगर में रात या दिन में कभी भी कोई भी घटना/दुर्घटना घटने पर पहले डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग में उसकी जानकारी आती है और बादमे वह जानकारी संबंधित विभागों के जूनियर इंजीनियरों,सहायक इंजीनियरों इनके पास जल्द भेजकर उस पर उपाय योजना बनाया जाता है।
प्रवीण छेड़ा ने बताया कि मामले में मुझे यह जानकारी मिली है कि डिजास्टर मैनेजमेंट का काम एक निजी कंपनी को दिया जाने वाला है। इस कंपनी के माध्यम से प्रत्येक विभाग में ३ शिफ्ट में व्यक्तियों को यह काम करने के लिए लगाया जाएगा। इन ३ व्यक्तियों की शैक्षणिक पात्रता कक्षा १० वी है। यह ३ व्यक्ति जो महत्व की जानकारी देने वाले हैं, वह संबंधित विभाग के जूनियर इंजीनियर, सहायक इंजीनियर इनको भेजा जाएगा। उपरोक्त परिस्थिति के कारण आपत्कालीन विभाग का मिस मैनेजमेंट हो सकता है। उसके कारण मुंबईकरो के मन में मनपा की खराब होगी। साथ ही इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग को किसी भी निजी कंपनी को नहीं दिया जाए यह मेरा निवेदन है।
Post a Comment
Blogger Facebook