Ads (728x90)

नालेसफाई के लिए सभी उपायुक्त व सहाय्यक आयुक्त की शनिवार, रविवार सहित सभी छुट्टीया रद्द
संवाददाता
बृहन्मुंबई  महानगर  पालिका क्षेत्र की  नालेसफाई का सभी काम 
नियमित  समय सारणी के अनुसार व अच्छी तरह पुरा हो इसके लिए सभी परिमंडळीय उपायुक्त व विभागीय सहाय्यक आयुक्त व उनके
कार्यक्षेत्र में सुरु किए गए नालेसफाई काम का निरीक्षण दौरा अधिक तेजी से किया जाए , तथा सभी  संबंधित उपायुक्त व सहाय्यक आयुक्त अगले  आदेश मिलने तक छुट्टी नले  व शनिवार – रविवार को भी
कार्यरत रहे, यह आदेश महापालिका आयुक्त  अजोय मेहता ने दिया है.तथा आने वाले  गुरुवार से  महापालिका आयुक्त अचानक मुलाकात करके नालेसफाई काम का निरीक्षण दौरा करेगे  यह इस बैठक में निर्देश दिया गया है.
इस बैठक में सभी सहायक आयुक्तों ने अपने क्षेत्रों में चल रहे नालों की साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी,छोटे नालों,  गटरों आदि से निकाले गए कचरों को एक जगह इकट्ठा करने तथा आगामी बुधवार तक इस काम को पूरा करने और नालों की  साफ-सफाई के कार्य के बारे में सभी संबंधित उपायुक्तों व सहायक आयुक्तो को अपने-अपने कार्य क्षेत्र  के नालों में पानी बिना  बाधित हुए बहे इसके लिए नालों का कचरा,कीचड़, निर्माण  कार्य  का कचरा आदि कचरा हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों से काम  कराया जाए। साथ ही बरसात का पानी बाहर  निकालने वाली पाइप लाइन, घनकचरा व्यवस्थापन और मलनि:सारण प्रचालन आदि  विभाग सहकार्य करके काम पूरा करें। यह आदेश मनपा आयुक्त अजोय मेहता ने दिया। इस बैठक में अतिरिक्त मनपा आयुक्त (पश्चिम उपनगर) आईए कुं दन, अतिरिक्त मनपा आयुक्त(पूर्व उपनगर)संजय देशमुख आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger