भारतीयों को स्मार्ट टैक्स सेविंग निवेश में सहायक है वैल्दीडॉटइन
मुंबई, 24 अप्रैल 2016: अधिकांश भारतीय रणनीतिक वित्तीय योजना से बेपरवाह हैं। बहुत से लोगों के लिए निवेशों की घोषणा और टैक्सों को मैनेज करना परेशानी भरा और टाईम-खाउ काम है। ऐसे में निवेश संबंधी सलाह और ट्रांजेक्शन प्लैटफॉर्म प्रदान कर के संपत्ति निर्माण में सहायता देने वाली कंपनी 'वैल्दीडॉटइन' भारतीयों को सावधानीपूर्वक निवेश फैसले करने में मदद दे रही है। वैल्दीडॉटइन के संस्थापकों ने कैपिटल असैट प्राइसिंग मॉडल पर आधारित एक अनूठा अल्गोरिदम क्रैक किया है, यह मॉडल मॉडल नोबल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्रियों मार्कोविट्ज़, शार्प व मिलर द्वारा प्रस्तावित है। विशिष्ट अल्गोरिदम लोगों को उनके लिए सबसे उपयुक्त निवेश विकल्पों तक पहुंच प्रदान करता है, यह प्लैटफॉर्म सारी प्रक्रिया को व्यवस्थित करता है तथा कागजी कार्यवाही एवं बेकार के ट्रांजेक्शन व मेन्टेनेंस चार्जिस को खत्म करता है। और क्योंकि इसमें पहले से सोचा-समझा गया अल्गोरिदम सर्वश्रेष्ठ अनुकूल निवेश विकल्प उठाता है इसलिए बाय- डिफॉल्ट सभी विकल्प निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रयोक्ता के हित में होते हैं। यह फाइनेंशियल सर्विसिस प्लैटफॉर्म उस हर प्रयोक्ता का सहायक है जो टैक्स से अपनी आमदनी बचाना चाहता है और बिना वक्त गंवाए तुरंत यह काम पूरा करने को तत्पर है।
वैल्दीडॉटइन प्रयोक्ताओं को टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट में मदद करती है (वर्तमान वि.व. के अनुच्छेद 80सी के तहत)। एक पेचीदा अल्गोरिदम को काम में लाते हुए कंपनी ने 3 टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड चुने हैं जो आगे निवेश को सुगम करते हैं। इनमें शामिल हैं ऐक्सिस म्युचुअल फंड, रिलायंस टैक्स सेवर फंड और आईसीआईसीआई लाँग टर्म इक्विटी फंड। इसके अलावा वैल्दीडॉटइन ने एक स्मार्ट कैल्कुलेटर की सुविधा भी दी है जो वर्तमान निवेशों में अंतर की पड़ताल करता है और पूर्ण या छिटपुट भुगतान के विकल्प पेश करता है। यह प्लैटफॉर्म अपने अभिनव कागज-मुक्त एवं तत्काल केवायसी सेवा के जरिए पूरी प्रक्रिया को तीव्रता से आगे बढ़ाता है।
Post a Comment
Blogger Facebook