Ads (728x90)

बेस्ट बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे बहाल


कंपनी से बेस्ट ने बकाया ४ करोड़ रुपये वसूले


संवाददाता


मुंबई । मुंबईकरों की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट बसों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए गए थे । किन्तु कंपनी द्वारा बेस्ट को 4 करोड़ रुपये का चुना लगाए जाने से कंपनी का ठेका रद्द कर दिया गया था । यह बकाया बेस्ट प्रशासन द्वारा कंपनी से वसूल किये जाने के साथ ही 1 मार्च 2016 से बेस्ट बसों के बंद सीसीटीवी कैमरों को दोबारा शुरू किये जाने की जानकारी बेस्ट जनसंपर्क विभाग ने दी है ।


गौरतलब है कि बेस्ट बस को मुंबईकरों की दूसरी लाइफ लाइन कहा जाता है । बेस्ट बसों से यात्रा करने वाले अधिकारियों की संख्या अधिक है । यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बेस्ट बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय बेस्ट प्रशासन द्वारा लिया गया था । जिसका ठेका वेर्वे कोम्प्युसॉफ्ट प्रा. लि. कंपनी को ९ वर्षों 16 मई 2011 से 31 दिसंबर 2019 तक के लिए दिया गया था । इस कंपनी द्वारा बेस्ट के 3846 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे । साथ ही कंपनी द्वारा बसों में एलसीडी स्क्रीन भी लगाए गए थे । जिसके विज्ञापन से होने वाली आय का कुछ प्रतिशत बेस्ट प्रशासन को कंपनी द्वारा दिया जाता था । शुरू में कंपनी ने बेस्ट को समय पर पैसे दिए । किन्तु पिछले कुछ महीने कंपनी द्वारा पैसे देने में टाल मटोल किया जाने लगा । कंपनी द्वारा बेस्ट को राशि न दिए जाने से बेस्ट प्रशासन ने इस कंपनी को 3 बार नोटिस भेजा । बावजूद इसके कंपनी ने बेस्ट को पैसे नहीं दिए । जिससे बेस्ट के लगभग 4 करोड़ रुपये कंपनी पर बकाया हो गए थे । जिसे वसूल करने के लिए बेस्ट प्रशासन ने इस कंपनी का ठेका 20 दिसंबर 2015 से रद्द करने का निर्णय लिया था । जिससे यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे थी । लेकिन हाल ही में बेस्ट प्रशासन द्वारा कंपनी से 2 करोड़ रुपये वसूल किये जा चुके है जबकि शेष राशि के लिए कंपनी ने एडवांस में पोस्ट एडेड चेक दिए जाने की जानकारी बेस्ट जनसंपर्क अधिकारी ने दी है । साथ हो दोबारा इसी कंपनी को ठेका देकर 1 मार्च 2016 से बेस्ट बसों में लगे सीसीटीवी कैमरों को बहाल किया गया है ।

Post a Comment

Blogger