देवनार डंपिंग ग्राउंड बंद करने को लेकर निर्दलीय नगरसेवक ने दी भूख हड़ताल करने की धमकी
संवाददाता
मुंबई । गोवंडी स्थित देवनार डंपिंग ग्राउंड में लगी आग से स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा । यह आग कचरा माफियाओं द्वारा लगाए जाने का आरोप करते हुए देवनार डंपिंग ग्राउंड बंद किये जाने के संबंध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने की धमकी निर्दलीय नगरसेवक मोहम्मद सिराज शेख ने दी है ।
गौरतलब है कि गोवंडी स्थित देवनार डंपिंग ग्राउंड में गत बुधवार आग लग गयी थी । जो कि अब तक सुलग रही है । जिससे उठने वाले धुंए से वहां के रहिवासियों को स्वास्थ्य समस्याओं का समान करना पड़ रहा है । मनपा के निर्दलीय नगरसेवक मोहम्मद सिराज शेख ने बिल्डर लॉबी व कचरा माफियाओं द्वारा यह आग लगाए जाने का आरोप लगाया है । मनपा की कचरा गाड़ियों में पूरी मुम्बई से आये कचरों पर इन माफियाओं की नजर होती है । इन कचरों से लगभग 40 50 हजार रुपये का इन्हें फायदा होता है ऐसे में आपसी रंजिश के चलते यह आग लगाए जाने का शेख ने कहा । पिछले तीन चार वर्षों से स्थायी समिति में डंपिंग के संदर्भ में सवाल उठाये गए किन्तु मनपा द्वारा इसकी अनदेखी की गयी है । वहीँ कई बार बच्चों द्वारा स्कूली की छुट्टी कर डंपिंग ग्राउंड में छुप जाते है । आग जैसी घटना होने पर जीवहानि भी हो सकती है । गोवंडी की जनसंख्या लगभग 3 लाख 80 हजार है वहीँ लगभग 24 हजार 500 झोपड़ी है । डंपिंग की जगह पर ही बेस्ट बस डिपो है । जहाँ बड़े पैमाने पर डीजल रखा जाता है । ऐसे में कोई आग जैसी दुर्घटना होने पर पूरी गोवंडी ख़ाक होने का शेख ने कहा । विपरीत इसके मनपा प्रशासन द्वारा आग घटना के बाद किसी तरह का मेडिकल कैम्प नहीं लिया गया । साथ ही प्रशासन की हेल्थ टीम वहां भेजी जानी थी , सर्वे किया जाना था किन्तु ऐसा कुछ नहीं किया गया । बल्कि शेख व उनकी टीम द्वारा लगभग 7 हजार मास्क लोगों को वितरित किये गए, मुफ़्त मेडिकल कैंप आयोजित किया गया है । शेख ने डंपिंग ग्राउंड को बंद करने की मांग प्रशासन से की है साथ ही डंपिंग ग्राउंड के बाजू में 20 फुट ऊँची दिवार का निर्माण करने, सीसीटीवी लगाए जाना , डंपिंग के लिए सुरक्षा रक्षक के लिए स्थानिक लोगों को नियुक्त किया जाये आदि मांग की गयी । जिन्हें लेकर शेख द्वारा स्थानिक लोगों के साथ आगामी शुक्रवार से भूख हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया गया है । जिसके संदर्भ में मनपा आयुक्त से मुलाकात कर पत्र दिया गया है । इस दौरान आयुक्त ने आज इस संदर्भ में जानकारी देने का आश्वासन देने का शेख ने कहा है । बता दें कि देवनार डंपिंग ग्राउंड की जगह महाराष्ट्र शासन की है । इस जगह को मनपा द्वारा 30 साल के लिए लीज पर लिया गया था । जिसका लीज लगभग 18 से 20 साल पहले ख़त्म हो चूका है इसके बाद भी यहाँ कचरा फेंका जा रहा है । जिसका खामियाजा वहां के रहिवासियों को उठाना पड़ रहा है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook