महापालिका स्कुलोमें विद्यार्थीयो और शिक्षा की गुणवन्ता की तरह
बजट भी कम हुआ
पिछले वर्ष की तुलनामें बजट १०६ करोड रुपया कम हुवा
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई महानगरपालिकाके शिक्षा विभागाका सन २०१६ - १७ के लिए २३९४.४० करोड रुपयेका और ३० लाख रुपये जमा का बजट
अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे ने शिक्षण समिती अध्यक्ष रितू तावडे के पास पेश किया. सन २०१६- १७ के लिए कर उत्पन्न और खर्चका
अंदाज २०६९.५३ करोड रुपये व भांडवली कामो का बजट
अनुमान ३२४.५७ करोड का अंदाजीत किया गया है.
सन २०१५ - १६ के २५०१ करोड की तुलनामे सन २०१६-१७ के बजट १०६ करोट रुपयेकी कमी हुयी है.
महापालिका स्कुलोमें विद्यार्थीयो की संख्या और गुणवन्ता कम होने के शाथ शिक्षा विभाग का बजट भी कम हुवा है.
गौर तलब है कि महापालिकाके शिक्षा विभागका बजट पेश करते हुए
सन २०१५ - १६ में आठवीके २२७९९ विध्याथीयो को बिमा सुरक्षा
वितरीत किया गया है. स्कुलोमें १४७९१ इको प्रâेंडली बेंच व डेस्क
आपुर्ती किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण की गयी है यह बेंच और डेस्क मार्च २०१६ पर्यंत आपुर्ती होगा यह दराडे ने कहा. महापालिका शिक्षा
विभागके शिक्षकोकी प्रतिभा का अवसर उपलब्ध करवाकर देने के लिए १० फरवरी २०१६को शिक्षकोत्सव यह कार्यक्रम किया जाने वाला है.महापालिका स्कुलोके विध्याथीयो कि शिक्षाकी गुणवन्ता बडाने के लिए निजी स्कुलोके शिक्षकको का मार्गदर्शन उपलब्ध करके देने के लिए बहन स्कुल ( भगिनी शाळा यह योजना सुरु किया जानेवाला है यह दराडे ने बताया.
सन २०१६ - १७ के शिक्षा विभागके
बजटमें कॉम्प्यूटर लैब निमार्ण के लिए १७.६८ करोड रुपये का,विज्ञान प्रयोगशाळा निमार्ण के लिए १५ करोड, मिनी सायन्स सेंटर बनाये जाने के लिए ४ करोड ४५ लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
स्कुलके इमारतो के मरमत और गुणवन्ता व पुर्ननिमार्ण के लिए
२२७ करोड ४२ लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
स्कुलो की इमारतोमें स्वच्छ शौचालय प्रदान करने के लिए
१० करोड रुपयेका प्रावधान किया गया है.
महापालिकाके ५०४ बालवाडी में टॉय लायब्ररी सुरु किया जायेगा उसके लिए १ करोड ७६लाखका प्रावधान किया गया है.
महापालिका स्कुलोके शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारीयो के लिए
११२० टेबल तथा १३१४ कुर्सीया खरीदा जानेवाला है.
टेबल के लिए ९२ करोड ८२ लाखका व कुर्सी के लिए ६७ करोड २५ लाखका प्रावधान किया गया है.
महापालिका स्कुलोके ८ वि से १० वी के करियर और कौशल्य प्राप्त किया जा सके इसलिए व्होकेशनल ट्रेनिंग व्यवसाय प्रशिक्षण दियेजाने के लिए r ३ करोड ५० लाख रुपयेका प्रावधान किया गया है.
पालिका स्कुलो के किताबे और अलमारी खरीदने के लिए
२ करोड ३७ लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
पवई हायलेवल स्काउट व गाईड शिबीर स्थलपर ३ करोड रुपये खर्च किया जायेगा.
व्हर्चुअल क्लासरूम के लिए १५ करोड ९७ लाख रुपये का प्रावधान,
सभी स्कुल इंटरनेट द्वारा जोडने के लिए ६८ लाख रुपयेका,
स्कुल में हाउसकीपिंग के लिए ६४ करोड ८३ लाख रुपये का, व सार्वजनिक पुस्तकालयों को ३० लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा यह दराडे ने बताया.
विद्यार्थीयो के लिए योजना और तैयारी
८ वी के विद्यार्थीयो को टैब १४ करोड ३७ लाख
शैक्षिक साम्रगी व निशुल्लक आपूर्ति-१०३ .१७
विद्यार्थीयो के लिए सावधि जमा योजना ३० .१८
विद्यार्थीयो के लिए बस किराया - ११ .४१
Post a Comment
Blogger Facebook