Ads (728x90)

हैंकॉक पुल का पुनर्निर्माण करने के लिए मनपा ने शुरू की निविदा प्रक्रिया
बजट में 10 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान 
संवाददाता
मुंबई । एक महीने पहले तोड़े गए हैंकॉक ब्रिज का पुनर्निर्माण करने के लिए मनपा द्वारा निविदा प्रक्रिया की शुरुआत की गयी है । हैंकॉक ब्रिज के पुनर्निर्माण पर कुल 28 करोड रुपये का खर्च आना अपेक्षित है । जिसके अनुसार इस वर्ष में बजट में ब्रिज के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ।
              गौरतलब है कि सैंडहर्स्ट रोड के करीब स्थित लगभग 136 वर्ष पुराना हैंकॉक ब्रिज था । इस ब्रिज के खतरनाक होने व सुरक्षा की दृष्टि से मध्य रेल्वे व मनपा द्वारा इस ब्रिज को तोड़ने का निर्णय लिया गया था । जिसे पिछले महीने पूरी तरह तोड़ दिया गया  है । जिसपर मनपा द्वारा लगभग 2.6 करोड़ रुपये खर्च किया गया है । इस काम के दौरान मध्य रेलवे में लगभग 18 घंटे का ब्लॉक घोषित किया गया था । हैंकॉक ब्रिज का निर्माणकार्य वर्ष 1879 में मनपा द्वारा किया गया था । जिसके बाद वर्ष 1923 में इस ब्रिज की मरम्मत की गयी थी । पिछले महीने तोड़े गए इस ब्रिज का मनपा द्वारा पुनर्निर्माण करने का निर्णय लिया गया है । जिसपर लगभग 28 करोड़ रुपये का खर्च आना अपेक्षित है । इस संदर्भ में मनपा द्वारा निविदा मंगाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है । साथ ही इस वर्ष 2016-17 के बजट में ब्रिज के पुनर्निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । साथ ही विक्रोली रेल्वे ब्रिज पर जाने के लिए मनपा द्वारा पूल का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है । जिसके निर्माणकार्य पर लगभग 31 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा ।  जिसके निर्माणकार्य के संदर्भ में निविदा मंगाए गए है । वहीँ इस वर्ष के बजट में इस कार्य के लिए लगभग 14 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है ।

Post a Comment

Blogger