मनपा के सी वार्ड पर ़विधायक अमीन पटेल ने धरना दिया
भिंडी बाजार और भुलेश्वर में हो रही है गंदे पानी का वितरण
संवाददाता
मुंबई / मनपा के सी वार्ड इलाके में आने वाले भिंडी बाजार, भुलेश्वर गुगारी मोहल्ला, बनियान स्ट्रीट में दो महीनो से गंदे पानी का वितरण
किया जा रहा है। जिसकी बार- बार शिकायत सी वार्ड के सहायक आयुक्त सी के सिंह के पास किये जाने के बावजूद पीने का साफ पानी मनपा द्वारा वितरण न किये जाने पर स्थानीय विधायक अमिन पटेल
ने स्थानिय नागरिको के साथ धरना दिया ।मनपा के सहाय्यक आयुक्त ने दस दिन में गंदे पानी की समस्या दूर साफ पानी वितरण किए जाने का
आश्वाशन दिया है। मनपा सहाय्यक आयुक्त के आश्वासन के बाद बाद विधायक अमीन पटेल ने अपना धरना खत्म किया।
घौरतलब है की मनपा के सी वार्ड के परिसर में पिछले दो महीने से गंदा पानी आने की शिकायत आ रही थी।सी वार्ड के भिंडी बाजार, भुलेश्वर, बनियान स्ट्रीट और गोगरी मोहल्ले में पानी का वितरण हो रहा है ।वार्ड अधिकारी के पास अनेक बार शिकायत किये जाने के बावजूद कोई भी कदम नहीं उठाया गया।अमिन पटेल बुधवार को ११ बजे से धरना पर थे ।दोपहर २ बजे तक सहायक मनपा आयुक्त अनुपस्थित रहे इस गैर जिम्मेदारी को लेकर अमिन पटेल धरने पर बैठ गए ।जिसकी सूचना मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे और मनपा आयुक्त अजोय मेहता के पास की।विधायक अमीन पटेल ने किया है उक्त धरना पर विधायक के शाथ स्थानिय नगरसेवक व भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
भिंडी बाजार और भुलेश्वर में हो रही है गंदे पानी का वितरण
संवाददाता
मुंबई / मनपा के सी वार्ड इलाके में आने वाले भिंडी बाजार, भुलेश्वर गुगारी मोहल्ला, बनियान स्ट्रीट में दो महीनो से गंदे पानी का वितरण
किया जा रहा है। जिसकी बार- बार शिकायत सी वार्ड के सहायक आयुक्त सी के सिंह के पास किये जाने के बावजूद पीने का साफ पानी मनपा द्वारा वितरण न किये जाने पर स्थानीय विधायक अमिन पटेल
ने स्थानिय नागरिको के साथ धरना दिया ।मनपा के सहाय्यक आयुक्त ने दस दिन में गंदे पानी की समस्या दूर साफ पानी वितरण किए जाने का
आश्वाशन दिया है। मनपा सहाय्यक आयुक्त के आश्वासन के बाद बाद विधायक अमीन पटेल ने अपना धरना खत्म किया।
घौरतलब है की मनपा के सी वार्ड के परिसर में पिछले दो महीने से गंदा पानी आने की शिकायत आ रही थी।सी वार्ड के भिंडी बाजार, भुलेश्वर, बनियान स्ट्रीट और गोगरी मोहल्ले में पानी का वितरण हो रहा है ।वार्ड अधिकारी के पास अनेक बार शिकायत किये जाने के बावजूद कोई भी कदम नहीं उठाया गया।अमिन पटेल बुधवार को ११ बजे से धरना पर थे ।दोपहर २ बजे तक सहायक मनपा आयुक्त अनुपस्थित रहे इस गैर जिम्मेदारी को लेकर अमिन पटेल धरने पर बैठ गए ।जिसकी सूचना मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे और मनपा आयुक्त अजोय मेहता के पास की।विधायक अमीन पटेल ने किया है उक्त धरना पर विधायक के शाथ स्थानिय नगरसेवक व भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
Post a Comment
Blogger Facebook