Ads (728x90)

दिल्ली पब्लिक स्कूल पनवेल का वार्षिक क्रीड़ा दिन 'हिल द वर्ल्ड' थीम के अंतर्गत बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ।  किंडनगार्डन से लेकर ग्रेड 5 के छात्रों के ग्रेड अनुसार ग्रुप रेस, जोड़ी रेस और 50 मीटर फ्लैट रेस आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथि श्री महेंद्र घरत और डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल जुलियाना शुक्ला ने विजेता छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।         


Post a Comment

Blogger