Ads (728x90)

स्टार्टअप्स ने बनाया वरिष्ठ नागरिकों का जीवन आसान

मुंबई, 2 फरवरी 2016: युवा उद्यमी वरिष्ठ नागरिको के सामने पेश आने वाली समस्याओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो रहे हैं। यह बात उनके उपक्रमों में भी झलकती है।  ये युवा उद्यमी नए व अनूठे बिजनेस कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं जिनकी मदद से वरिष्ठ नागरिक अपने नियमित घरेलु काम-काज ज्यादा आसानी से कर पाएंगे।  युवा उद्यमियों द्वारा उनकी दैनिक जीवन की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली अभिनव ऐप्लिकेशंस की प्रस्तुति से उनका काम व्यवस्थित व आसान हो गया है।  पैपरटैप ऐप किराने के सामन की ऑनलाइन खरीद को संभव बनाता है तो प्लस नाम का ऐप दवाओं को उनके दरवाजे तक ले जाता है। पैपरटैप पर उपलब्ध ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग, प्लस द्वारा ऑनलाइन मेडिसिन डिलिवरी, लॉजिमंकी की ऑन डिमांड डिलिवरी व पिकअप तथा अर्बनक्लैप जैसे होम सर्विस ऐप्लिकेशन वरिष्ठ नागरिकों की सभी दैनिक जरूरतों को आसानी से पूरा करने में मदद कर रहे हैं। गौर तालाब है कि इन ऐप्स पर 20 प्रतिशत ऑर्डर वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त होते हैं। आधुनिक वरिष्ठ नागरिक स्टार्टअप्स द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के मदद से अब अपने बच्चों पर निर्भर नहीं रहते या अकेलेपन।असहाय होने की शिकायत नहीं करते।            

Post a Comment

Blogger