एनआईए ऑफिस पहुंच गए हैं। शुक्रवार को एनआईए ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया था। उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जा सकता है। एसपी, उनके दोस्त राजेश वर्मा और उनके कुक मदनलाल के बयानों के बीच विरोधाभास को देखते हुए उनकी भूमिका शक के घेरे में हैं।
दूसरी तरफ शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने सलविंदर सिंह की दूसरी शादी के आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनप्रीत कौर को मामले की जांच सौंपी है। पंजाब के टांडा उरमुर की एक महिला करनप्रीत कौर ने दावा किया है कि अप्रैल, 1994 में उसकी सलविंदर सिंह से शादी हुई थी। उस समय वह अमृतसर में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे।
दूसरी तरफ शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने सलविंदर सिंह की दूसरी शादी के आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनप्रीत कौर को मामले की जांच सौंपी है। पंजाब के टांडा उरमुर की एक महिला करनप्रीत कौर ने दावा किया है कि अप्रैल, 1994 में उसकी सलविंदर सिंह से शादी हुई थी। उस समय वह अमृतसर में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे।
एसपी सलविंदर सिंह ने बताया था वह खुद पीड़ित है, संदिग्ध नहीं। उनको गंभीर चोटें लगी हैं। वह किसी तरह मौत के मुंह से वापस आए हैं। पठानकोट के कोलिआं मोड़ पर उन लोगों ने गाड़ी रोकी थी। गाड़ी उनका दोस्त राजेश वर्मा चला रहा था। उसी समय अचानक आतंकी उनकी गाड़ी में घुस गए। उन्होंने अंदर की लाइट बंद करने के लिए कहा। उन्हें पीछे धकेल दिया। उनके हाथ सीट के पीछे बांध दिए। उन सभी को गन प्वाइंट पर ले रखा था।
Post a Comment
Blogger Facebook