मनसे विरुद्ध गुजराती,मारवाड़ी में हो सकता है टकराव
गुरुवार को हुआ था पूर्व मनसे नगरसेवक और ठेकेदार के बीच विवाद
मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख
्न
्न मुंबई/ घाटकोपरके महापालिके एन विभागके ठेकेदारो और नगरसेवक के बिच वाद विवाद होनेके बाद मुंबई महानगरपालिकाके द्वारा दिया जानेवाल व़ार्ड का छोटा ठेका गुजराती मारवाडीयोको न देकर स्थानिक सुशिक्षित मराठी भाषिक इंजिनियर्सको दिया जाए यह मांग मनसेके पुर्व नगरसेवक परमेश्वर कदम नें पत्रकार परिषदमें किया है. इससे आने वाले समय में मुंबईमें मराठी विरुद्ध गुजारती इसतरह का संघर्ष निर्माण होने की संभावना है.
्न
्न गौरतलब है कि मुंबईमहानगर पालिकाके पाससे ई कोटेशन की निविदा निकालकर ठेकेदारो को काम दिया जाता है .
एैशी ५ आरक्षित ठेका सुशिक्षित बेरोजगार इंजीनियरको दिये जाने का महापालिकाने निर्णय लिया था. इस तरह ठेका पाने के मुंबई के गुजराती मारवाड़ी ठेकेदारो रिशतेदारो के नामसे छोटी कंपनीया बनाया है. ऐशी कंपनी द्वारा स्थानिक बेरोजगारांको मिलने वाला काम गुजराती मारवाड़ी को दिया जा रहा है यह आरोप कदम ने लगाया है.
्न
बतादे कि घाटकोपरके एन वार्ड में यह नरपथ देवरा इस ठेकेदार . का यह खुलासा करनेपर इस प्रकार ठेकेदार का चालान भरने के लिए शिवसेनेके विभागप्रमुख शाखाप्रमुख नें भागम दौड किया. शिवसेना एक तरफ मराठी भाषिकका हितैशी बताती है वास्तवमें शिवसेना गुजारती और मारवाड़ी ठेकेदारो का साथ रहने का आरोप करते हुए शिवसेना मराठी भाषिक बेरोजगार इंजीनियरके साथ क्यो नही देती यह यह प्रश्न कदम नें किया है. आने वाले समय में मराठी सुशिक्षित बेरोजगार इंजीनियरकी युनियन बनाकर ठेका दिलाने के लिये सहकार्य करेगे यह कदम ने कहा. जबकि ठेकेदार नरपति सिंह देवरा ने इस मामले अपनी बातें रखते हुए क हा कि हमने क भी प्रांत,धर्म और जाति को लेकर काम नहीं किया। मनपा में हम पंजीकृत हैं। और हमारा यह संविधानिक हक है कि हम नियमानुसार कहीं भी किसी भी काम के लिए ठेका भरकर काम कर सकते हैं। परमेश्वर कदम गुंडागर्दी करके और डरा-धमका के ठेका लेना चाहते हैं। गिरोह बनाकर लोगों को गैरकानूनी तौर पर परेशान किया जा रहा है। यह सही नहीं है।
Post a Comment
Blogger Facebook