Ads (728x90)

खेल के मैदानकी पॉलिसी के लिए कॉग्रेस वा राकापा  न्यायालय में जायेगी

मुंबई / संवाददाता

 मुंबई के भितर  पालिकाकी  उद्याने  व मैदान   दत्तक तत्वापर  दियेजाने के  प्रस्ताव पर भाजपा अपनी भुमिकापर यूटर्न लिये जानेसे सत्ताधारी शिवसेनाने  बहुमतके  बलपर सभागृहमें मंजूर किया. मुंबई के भितर छोटे  बच्चो को आगे  खेलने के लिए  उद्यान, मैदान उपलब्ध  नही होगी गुरुवार को काँग्रेस और राकापा नगरसेवकोने  पालिका मुख्यालयमें तीव्र आंदोलन किया.
राष्ट्रवादी व काँग्रेस पार्टी के नगरसेवकोने  पालिका मुख्यालयमें 'भूखंड बेचा अब रास्ता और फुटपाथ बेचो, छोटे बच्चे कहा खेले ?
महापौर बंगलेपर, मातोश्रीपर यह दो नारा  लगाकर  मुख्यालय में     जमकर नारेबाजी की. राष्ट्रवादी व   काँग्रेस पार्टी के  नगरसेवकोने  महापौर व आयुक्त कार्यालय के बाहर घोषणाबाजी करने के बाद आयुक्त कार्यालय के  बाहर जोरदार  हंगामा  व  आंदोलन कियो. उक्त अवसर पर पत्रकारो  वार्तालाप करते हुए  राष्ट्रवादीके  गटनेता  धनंजय पिसाळ और देवेंद्र आंबेरकर  ने न्यायालय में जाने कि चेतावनी  दिया है. पिसाळ ने मुंबई में सभी रास्तेपर उतरकर तीव्र आंदोलन कियेजाने  की चेतावनी दिया है. भाजपाके े योग्य भूमिका न लियेजानेसे  मुंबईमें खेलके मैदानो में अब बच्चोको खेलने के लिये  उपलब्ध नहि रहने का आरोप आंबेरकर ने किया है. बुधवारको  खेलके मैदान के बारेमें प्रस्ताव मंजूर करते समय अनुपस्थित रहे २०-२५ नगरसेवको को कारण  बताओ  नोटिस  दिया जायेगा यह आंबेरकर बताया. इस दरमयान  मैदान के विषय को लेकर  मनसे  के नगरसेवकोने पालिका सभागृह के बाहर क्रिकेट खेलकर सेना भाजपाका विरोध किया.

Post a Comment

Blogger