संवाददाता
मुंबई । बांद्रा के राहुल नगर परिसर में स्थित नालें का बड़े प्रमाण अतिक्रमण किया गया है । जिसके कारण पिछले वर्ष मानसून के दौरान आसपास के परिसर में पानी भर गया था । जिसे देखते हुए मनपा ने इस वर्ष ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नाले में किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है । इस कार्रवाई के दौरान मुंबई पुलिस की मदद से अब तक लगभग ७० अतिक्रम को हटाया गया है ।
गौरतलब है कि बांद्रा पश्चिम के राहुल नगर परिसर में स्थित नाले को राहुल नगर नाला नाम से जाना जाता है । म्हाडा के भूभाग से कुछ दूरी से जानेवाले इस नाले में पिछले कुछ वर्षों में १२५ अवैध निर्माणकार्य किया गया था । इस अवैध निर्माणकार्य में अतिक्रमित स्वरुप के काँक्रीटायझेशन के कारण नाला के पानी के प्रवाह में अड़चन निर्माण हुई है । जिससे पानी जमा होने की समस्या का निर्माण होने का मनपा को पता चला । इस समस्या से निपटने के लिए मनपा द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया । यह कार्रवाई पूरी करने के लिए मुंबई पुलिस की मदद ली गयी । मनपा के सहायक आयुक्त शरद उघाड़े के मार्गदर्शन में सहायक इंजिनियर राजेश यादव, सब इंजिनियर दिनेश भोसले, कनिष्ठ इंजिनियर अमित पोवार, विक्रांत मणियार व सुशांत बागल द्वारा की गयी है ।
Post a Comment
Blogger Facebook