Ads (728x90)

मुंबई. शहर की आरे कॉलोनी में रहने वाली एक महिला सिंगर वंदना वढेरा ने पुलिस काॅन्स्टेबल पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब वंदना पिछले दिनों एयरपोर्ट से घर लौट रही थीं।
काॅन्स्टेबल ने महिला सिंगर को क्यों कहा प्रॉस्टिट्यूट...
- बीते मंगलवार रात तकरीबन 1 बजे वंदना एयरपोर्ट से लौट रही थीं। जब उनके घर के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस काॅन्स्टेबल हेमंत सावंत ने उनकी टैक्सी रोकी।
- कांस्टेबल ने ड्राइवर से पूछा कि कौन है यह, कहां जा रही है?
- काॅन्स्टेबल सावंत ने वंदना से उनकी आईडी और एड्रेस प्रूफ मांगा।
- वंदना ने बताया कि वे रॉयल सोसाइटी में रहती हैं, लेकिन काॅन्स्टेबल सावंत ने उनकी बात नहीं मानी।
- सावंत ने कहा, "सोसाइटी में कई बैचलर रहते हैं, जो अपने यहां प्रॉस्टिट्यूट बुलाते हैं। तुम भी उनमें से एक लग रही हो। मुझे सब पता है कि वहां क्या होता है।"
- वंदना के मुताबिक, जब उन्होंने काॅन्स्टेबल की बात को मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू किया, तो वह नाराज हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो
- तकरीबन एक घंटे के बाद वंदना वहां से पुलिस स्टेशन गईं और आरोपी काॅन्स्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
- वंदना ने घटना का वीडियो भी अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर मीडिया से मदद की गुहार लगाई।
कौन हैं वंदना?

- वंदना पॉप, क्लासिक रॉक और बॉलीवुड सिंगर हैं।
- वे अक्सर मुंबई की पेज 3 पार्टीज में नजर आती हैं।
- उन्होंने कई शहरों में स्टेज शो भी किए हैं।
पुलिस का क्या है कहना?

- डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन 12) एम रामकुमार का कहना है, "आरोपी काॅन्स्टेबल आरे मिल्क कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तैनात है। इसलिए इस मामले की जांच हमने दूसरे पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दी है।"
- "जांच में अगर काॅन्स्टेबल दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।"

Post a Comment

Blogger