Ads (728x90)



भिवंडी महपौर द्वारा आयोजित भव्य यशवंत पांडुरंग चौधरी स्वर्ण चषक कबड्डी स्पर्धा में पिछले दो दिनों से उमड़ रहा जन समूह ठाकरा पाड़ा क्रीडांगड़ में चार चाँद लगा रहा है। आयोजक महापौर तुषार चौधरी की लोगो ने जम कर सराहना की और कहा की आज क्रिकेट के सामने जहाँ कबड्डी जैसे खेल को सभी भूल रहे है। ऐसे इतने बड़े पैमाने पर इस कबड्डी स्पर्धा का आयोजन कर कबड्डी प्रेमी का दिल जीत लिया। कबड्डी के इसी मैदान में महापौर ने आश्रम शाला के बच्चियों को बुलाकर उन्हें हर दिन उपयोगी सामग्री भेट दिया। इस कबड्डी स्पर्धा में आज जितना उत्साह है ,उतना ही लोग समाज सेवा भी कर रहे है। इसके अलावा जो महिला मंडल अच्छा कार्य कर रही है उन्हें बुलाकर सम्मान कर उनका भी मनो बल बढ़ा रही है। ८ तारीख से सुरु और १२ तारीख को ख़त्म होने वाली इस कबड्डी स्पर्धा को आज पुरे शहर से बधाई मिल रही है।

Post a Comment

Blogger