संवाददाता
मुंबई । बेस्ट प्रशासन ने एरंगल जत्रा पर जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार लगभग 69 बेस्ट बसें अधिक चलाई जाएंगी । जिसमे से 24 बसें सुबह व 45 बसें शाम के दौरान चलेंगी ।
गौरतलब है कि एरंगल जत्रा के दौरान बड़ी संख्या में एरंगल देवी के दर्शन के लिए भक्त मालाड स्थित मंदिर जाते है । दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बेस्ट प्रशासन ने अधिक बसें चलाने का निर्णय लिया है । जिसके अनुसार लगभग 69 अधिक बसें चलाई जाएंगी । जिसमे से सुबह 24 बसें व शाम को 45 बसें चलायी जाएंगी । यह अधिक बसें मालाड स्टेशन (पश्चिम) से एरंगल व मावेॅ बीच से मढ जेटि , मावेॅ बीच से एरंगल के बीच चलाई जायेंगी । जिसके लिए बसमार्ग क्रमांक २७१ और बोरीवली स्टेशन (पश्चिम) से मढ जेटि के बीच 269 बसक्रमांक की बसें अधिक चलेंगी । यह अधिक बसें सुबह छह बजे से चलाई जाएंगी । यात्रियों के प्रतिसाद को देखते हुए आवश्यकतानुसार अधिक बसें चलाई जाने की व्यवस्था बेस्ट प्रशासन द्वारा की गयी है । यात्रियों की मदद के लिए मालाड स्टेशन (पश्चिम), मार्वे बीच , मढ जेटि , एरंगल , भाटी व्हिलेज ,मालवणी आगार आदि जगहों पर परिवहन अधिकारी, बस निरीक्षक सहित सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति की जायेगी ।
Post a Comment
Blogger Facebook