मुंबई/ घाटकोपर (प.) स्थित लिटील फ्लावर इंग्लिश हाई स्कुल द्वारा आयोजित खेल दिन के मुख्य अतिथी डॉ विनयकुमार राठौर मुंबई पुलिस उपआयुक्त (जोन-७), अतिथी स्थानिय नगरसेवक हारुन खान, खुर्शीद सिद्दीकी,स्कुल की प्रिंसपल व पूर्व राज्यमंत्री दर्जा जेनेट डिसुजा, पैरेन्टस टिचर असोशियन के उपाध्यक्ष हरीष धांदुर्त सहित महाराष्ट्र अनेक मान्यवर उपस्थित थे उक्त अवसर पर विधार्थीयोनें रगा-रगं व देश भक्ती सें प्रेरीत कार्यक्रम पेश कर उपस्थित जनसमुदाय का मनमोह लिया।
Post a Comment
Blogger Facebook