उद्यानों की देखभाल के लिए कम कीमत में भरी गयी निविदा रद्द की जाए - देवेंद्र आंबेरकर
संवाददाता
मुंबई । मनपा के मैदान व उद्यानों की देखभाल करने के ठेकेदारों द्वारा कम कीमत में निविदा भरा गया है । जिससे मैदानों व उद्यानों की सही देखभाल नहीं होने का आरोप लगाते हुए इस निविदा को रद्द करने की मांग मनपा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र आंबेरकर ने मनपा आयुक्त अजोय मेहता से पत्र द्वारा की है ।
गौरतलब है कि मनपा द्वारा आरजीपीजी भूखंड दत्तक तत्व पर देने की पॉलिसी को मंजूरी दी गयी थी । इस पॉलिसी का विरोधी पक्षों द्वारा विरोध किये जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पॉलिसी को स्टे दिया । मनपा द्वारा एक तरफ दत्तक तत्व पर खेल के मैदान व उद्यान के भूखंड देने की पॉलिसी बनाई गयी है वहीँ दूसरी तरफ मनपा द्वारा उद्यान व खेल के मैदानों की देखभाल करने के लिए ठेकेदारों से निविदा मंगाई जा रही है । ठेकेदारो द्वारा दिए गए निविदा को 15 जनवरी को उद्यान अधीक्षक के कार्यालय में खोला गया था । यह निविदा ठेकेदारों ने 62 से 78 प्रतिशत से कम कीमत में भरा है । ठेकेदारों ने यह निविदा 22 प्रतिशत की कीमत में भरा है । इतनी कम कीमत निवेदन भरने से ठेकेदार मैदानों व उद्यानों की देखभाल कैसे करेंगे, साथ ही इतने कम राशि में सही रूप में देखभाल कर सकेंगे क्या आदि प्रश्न विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र आंबेरकर ने किया है । वहीँ ठेकेदारों द्वारा कम कीमत में काम दिए जाने पर खराब दर्जे का काम किया जाएगा । जिससे मनपा की छवि ख़राब होने का स्पष्ट कर मनपा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र आंबेरकर ने इस निविदा को रद्द कर नई निविदा निकालने की मांग मनपा आयुक्त अजोय मेहता से पत्र द्वारा की है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook