Ads (728x90)


मुंबई कि सभी खाली जगह मनपा के  पासही  रहना चाहिये  - संजय निरुपम 
ओपन स्पेस पॉलिसी तुरन्त रद्द करे - संजय निरुपम 
   मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई/शिवसेना भाजपाको मुंबईकी १०६८ खाली जमीन किसी भी तरह कब्जा कर उसपर धंदा करना है . यह दोनो कि साजीश है जिसका मै विरोध करता व निंदा करता हु. काँग्रेसकी मांग है की मुंबईकी सभी खाली जमीन  महानगरपालिकाके पास हि रहना चाहिए  यह मुंबई काँग्रेसके  अध्यक्ष  संजय निरुपम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा.
श्री निरुपम ने फिर  कहा  की मुंबईकी सभी खाली जमीन  आम नागरिको के लिए व बच्चो के खलनेके लिए उपलब्ध रहे. यही हमारा उद्देश्य है. शिवसेना व भाजपा यह सभी जमीनोपर कब्जा करना  करने को देख रही है. जिसमे  देवेंद्र  फडणवीस व शिवसेना  प्रमुख  उद्धव ठाकरे  नागरिको को गुमराह कर रहे है. २३५ जमीन वापस लेने का  मुख्यमंत्री नाटक कर रहे है. यह सभी जमीन शिवसेना भाजपा  तेताओ के  पास है इसलिये  हमारी यह मांग  है की ओपन स्पेस पॉलिसी ताबडतोब रद्द किया जाए. काँग्रेसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुंबई दौरेपर  रहने  के समय काँग्रेसके सभी नगरसेवक व्यस्त थे इसलिये खाली जमीन का  प्रस्ताव मुंबई महानगर पालिका मे लाया गया व उनके सभी  नगरसेवकोने  समर्थन दिया व प्रस्ताव मंजूर करवा लिया. यह बडी साजिश      शिवसेना व भाजपाने किया जिसका मै विरोध करता हु. शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने काहा की खाली जमीनोपर थोडा भी   बांधकाम नहि होना चाहिये यह मेरा विचार है जिसपर मेरा चेलेन्ज है कि उनके नेताओ ने बडे पैमाने पर  बांधकाम  करके  मातोश्री क्लब बनाया है वह तोडकर दिखाये. उद्धव ठाकरे को सभी जमीनोपर किस किस का कब्जा है व वहापर कितना निमार्ण किया गया है इसकी पुरी जानकारी है. उनके आदेशपर हि ओपन स्पेस पॉलिसीका प्रस्ताव मुंबई महानगरपालिकामें  लाकर मंजुर करवाया गया. 

संजय निरुपम ने फिर कहा े की भाजपा  बहुत निचली स्तर कि व असभ्य राजनीति कर  रही है. राहुल गांधी मुंबई दौरेपर आये थे तो उनको रहने के लिये   सह्याद्री अथितिगुह दिया जाये इसके लिये हमने मुख्यमंत्रीको पत्र  लिखा व  ईमेलभी किया. ळोकिन उनका या उनके कार्यालयसे  कुछभी उत्तर नही आया. यह   अत्यंत गलत व दुर्देवी है. इसका मै निंदा व विरोध करता हु.पंतप्रधान नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया व मुख्यमंत्री स्टार्ट अप इंडियाकी बात करते है और आज एक ईमेलका जवाब भी उनको
देना नही आता मै आज तक  अनेक पत्र  मुख्यमंत्रीको भेजा लेकीन  उनके कार्यालयसे जवाब  नहि मिलता. भाजपा यह असभ्य व अत्यंत  निचे गिरकर  राजनीति कर रही है. 
 उन्होने कहा की राहुल गांधी  एन एम कॉलेजमें  विद्यार्थीयोसे बात चित करते समय  भाजपाके चंद कार्यकर्ताओने r 'मोदी-मोदी' का नारा दिया इसका भी  मै विरोध करता हु. एन एम कॉलेजका   कार्यक्रम यह  राजकीय कार्यक्रम  नहि था. लेकिन  भाजपाका इस तरह बर्ताव निंदनीय है. मुख्यमंत्रीको ंइसपर गंभीरता से विचार करे  व सभ्य और बेतर राजनीति करे उक्त संवाददाता सम्मेलन में  मुंबई कॉंग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम के साथ पूर्व विधायक  सुरेश शेट्टी, मनपा  विरोधी  दल नेता बाळा आंबेरकर, महासचिव संदेश कोंडविलकर, भूषण पाटील व नगरसेवक मोहसीन हैदर उपस्थित थे.


Post a Comment

Blogger