Ads (728x90)

मुंबई। अंधेरी इलाके में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार ने छह लोगों को कुचल दिया। सूत्रों के अनुसार गाड़ी एक 74 साल का बुजुर्ग चला रहा था, जो कि हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। वहीं घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसके बाद ड्राइवर कार पर काबू नहीं रख पाया और कार ने एक ही परिवार के चार लोगों को टक्टर मार दी और फुटपाथ पर चढ़ गई। कार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों को भी कुचल दिया। वहीं कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई, वहीं पुलिस के आने से पहले ही आरोपी ड्राइवर श्रीचंद्रा गिरधारी लाल वहां से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि अभी हादसे की वजह साफ नहीं है, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

Blogger