Ads (728x90)

ब्रिसबेन: अपनी ताकतवर सर्विस के लिए पहचाने जाने वाले कनाडा के मिलोस राओनिक ने रोजर फेडरर को 6-4, 6-4 से हराकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
25 साल के राओनिक ने 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर की सर्विस दोनों सेट में एक-एक बार तोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। फेडरर के खिलाफ 11 मैचों में यह राओनिक की सिर्फ दूसरी जीत है।
फेडरर टूर्नामेंट की शुरुआत में बीमार थे, लेकिन प्रत्येक दौर के साथ उनका खेल बेहतर हो रहा था। रविवार को वह हालांकि राओनिक के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। राओनिक का यह एटीपी टूर पर आठवां खिताब है। पिछले साल इसी टूर्नामेंट के फाइनल में उन्हें फेडरर के खिलाफ तीन सेट में शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Post a Comment

Blogger