बेस्ट के बिजली ग्राहकों को वितरित किया गया एलईडी बल्ब
एलईडी बल्ब से वर्ष का 11.8 करोड़ यूनिट बिजली की बचत होगी
संवाददाता
मुंबई । बेस्ट द्वारा दक्षिण मुंबई में बिजली आपूर्ति की जाती है । बिजली की बचत करने के लिए बेस्ट प्रशासन द्वारा ईईएसएल कंपनी की मदद से डोमेस्टिक एफिशिएंट लायटिंग प्रोग्राम के अंतर्गत बेस्ट के बिजली ग्राहकों को एलईडी बल्ब का वितरण किया गया । इस प्रोग्राम में बेस्ट समिति अध्यक्ष अरविंद दुधवड़कर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे । एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किये जाने से वर्ष का लगभग 11.8 करोड़ यूनिट बिजली की बचत की जा सकेगी ।
गौरतलब है कि बेस्ट प्रशासन द्वारा बिजली की बचत करने के लिए ग्राहकों से एलईडी बल्ब इस्तेमाल करने का आवाहन किया जा रहा है । बेस्ट के लगभग सवा नौ लाख बिजली ग्राहक है । जिन्हे सस्ते में एलईडी बल्ब मुहैया किये जाने का निर्णय बेस्ट प्रशासन द्वारा लिया गया था । जिसका शुभारंभ कल बेस्ट प्रशासन द्वारा किया गया । बेस्ट के बिजली ग्राहकों को एलईडी बल्ब उपलब्ध करने में ईईएसएल कंपनी की मदद ली गयी है । 22 दिसंबर को आयोजित डोमेस्टिक एफिशिएंट लायटिंग प्रोग्राम के अंतर्गत बेस्ट के बिजली ग्राहकों को एलईडी बल्ब का वितरण किया गया । इस प्रोग्राम के तहत बेस्ट के प्रत्येक बिजली ग्राहकों को 7 वेट क्षमता के 4 एलईडी बल्ब दिए जाने है । जिसके अनुसार बेस्ट के लगभग 10 बिजली ग्राहकों एलईडी बल्ब दिए गए है । मे. ईईएसएल कंपनी द्वारा बेस्ट उपक्रम के मुंबई शहर के अंतर्गत विविध जगहों पर स्टॉल(किओस्क) खोले जाएंगे । इन स्टॉल्स पर 100 रुपये में यह एलईडी बल्ब उपलब्ध किये जाएंगे । वहीँ जिन ग्राहकों द्वारा एक साथ पैसे नहीं भरे जा सकते है उनके बिजली बिल में प्रति माह 10 रुपये अधिक वसूला जाएगा । ऐसा होने पर ग्राहकों को 5 रुपये अधिक याने 105 रुपये देने पड़ेंगे । ग्राहकों द्वारा एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किये जाने से लगभग 40 से 50 प्रतिशत बिजली की बचत करने में मदद मिलेगी । साथ ही ग्राहकों द्वारा कई बार बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की जा रही है । ऐसे में एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से इस परेशानी से निपटने में मदद मिलने का बेस्ट प्रशासन ने कहा है । सभी ग्राहकों दवारा एल ई डी बल्ब का उपयोग किया गया तो रोजाना 90 मेगावाट बिजली की बचत होगी। जबकि सालाना 11.8 करोड़ यूनिट बिजली बचेगी । शुरुआत में प्रति ग्राहकों को केवल चार एलईडी बल्ब दिए जा रहे है । बाद में इस संख्या में बढ़ोत्तरी कर 10 एलईडी बल्ब दिए जाने का विचार बेस्ट प्रशासन कर रही है ।
Post a Comment
Blogger Facebook