Ads (728x90)

विधान परिषद चुनावमे बागी उम्मीदवार को मदत
राष्ट्रवादीके  गट नेता  धनंजय पिसाळ  को पद मुक्त किया जायेगा
 हारुन खान या सईदा खान बन सकती है राकापा की गट नेता

मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख

विधान परिषद चुनावमें राष्ट्रवादी पार्टीके अध्यक्ष शरद पवार ने कोंग्रेस गठबंधन करने का  निर्णय घोषीत किया  पार्टी अध्यक्ष शरद पवार नें गठबंधन  करने के निर्णय लेने के बवजुद मुंबई महानगरपालिका में
राष्ट्रवादीके  नगरसेवकोने  भाजपाके  के शाथ के  बागी उमेदवारको मदत करनेसे पालिकाके  राष्ट्रवादाके  गटनेता धनंजय पिसाळ को पदसे मुक्त किये जाने का समाचार है.

गौरतलब है कि विधान परिषदमें   मुंबई महानगर पालिका मेसे  दो  उम्मीदवार चुना जाता है. इन दो स्थानो  के लिए   शिवसनाके रामदास कदम और काँग्रेसके भाई जगताप का स्थान  रिक्त  होने वाला था.
रामदास कदम और भाई जगताप को उनके दलोने  अधिकृत  उम्मीदवारी दि थी. शिवसेनाको भाजपा व काँग्रेसको राष्ट्रवादी ने साथ दिला था. परंतू इस चुनावमें  राष्ट्रवादीके प्रसाद लाड नें  बगावत करने से  चुनाव चर्चीत हुवा. आर्थिक लेन देन होने की  चर्चा बना हुवा है. चुनावका परिणाम आनेपर  शिवसेनाको भाजपाने और काँग्रेसको  राष्ट्रवादीने  धोका (दगा ) देने का खुलासा हुवा.

राष्ट्रवादीके  पार्टी अध्यक्ष  
शरद पवार ने गठबंधन करनेका  संकेत होने के बावजुद मुंबई महानगरपालिकाके राष्ट्रवादीके नगरसेवकोने  भाजपाका साथ देकर बागी उम्मीदवार  प्रसाद लाड को मदत किया. इससे राष्ट्रवादी  पार्टीमें  मुंबई महानगरपालिकाके नगरसेवकोपर राष्ट्रवादीके  वरिष्ठ नेता  नाराज  हुवे है. नगरसेवकोने पार्टी अध्यक्ष का निर्देश  न  माननेसे   पालिकाके  गटनेता धनंजय पिसाळ को  इस प्रकरणका  दोषी ठहराये जाने  कि जानकारी उपलब्ध हुयी है.

अपने  पार्टीके नगरसेवको को बागी उम्मीदवार को   मत देने से रोकपाने में  गटनेता  धनंजय पिसाळ  असफल हुये है.  इसलिए जल्द हि  धनंजय पिसाळ को पदपरसे  पदमुक्त किया जानेवाला है.      धनंजय पिसाळ के स्थान पर नये  गटनेता  कि नियुक्ती    २०१५ के  सुरुवातमें हि  होने वाली थी. लेकिन पिसाळ का  पार्टीके  वरिष्ठ नेताओ से करीबी  संबंध होनेसे  पिसाळ  का गटनेता  पद बचा था. परंतू इस समय    धनंजय पिसाळ को पद मुक्त करने का पार्टीने  नक्की किया है. पिसाळ के स्थान पर  राकापा के वरिष्ट नगरसेविका सईदा खान या नगरसेवक हारुन खान को गटनेता पदपर  बैठाये जाने का निर्णय राकापा के नेताओ द्वारा लिया गया है  एैसी जानकारी मिली है.

Post a Comment

Blogger