Ads (728x90)

मनपा की किराए पर  दि गयी  जमीन के बारेमें १७ डिसंबर तक 
सूचना व शिकायत भेजे 

मुंबई /संवाददाता

बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने  किराए  पर दिए गए जमीन के बारेमें   (Lease-hold plot ) हस्तांतरण, नूतनीकरण, पुनर्विकास इत्यादी कार्यो के लिए  तयार किए गए प्रस्तावित नियम नागरिको के जानकारी के लिए  तथा सूचना व शिकायत के लिए  महापालिकाके www.mcgm.gov.in इस वेब साईट पर उपलब्ध  कर दिया गया है   . इस नियमावली पर कुछ सूचना व शिकायत होने पर नागरीकोने  गुरुवार दि. १७  दिसंबर २०१५ तक  महापालिकाके मालमत्ता विभाग में भेजे यह  सुचना मुंबई महानगरपालिकाके माध्यम से किया गया है. 


मुंबई महानगरपालिकाके  मालमत्ता विभागके  कुछ नियमों के विरोधमें किराएदारोने  न्यायालयामें न्यायालयीन दावा  दायर करनेसे व न्यायालयके अंतरिम आदेश विचारमें लेते हुए मालमत्ता विभाग के जमीन के किराएदारो संबंधी नियमावली में सुधार   किए जाने के बारेमें महापालिकानें निर्णय लिया है. इस प्रस्तावित नियमावली  को  महापालिका आयुक्त ने मंजुरी दिया है. इस प्रस्तावित नियमावली का मसूदा नागरीको की  जानकारी तथा सूचना व शिकायत के लिए महापालिकाके.www.mcgm.gov.in  वेबसाईट के मुख्यपेज पर 'Estate Policy Draft २०१५' इस लिंक अंतर्गत उपलब्ध  कर दिया गया है .   प्रस्तावित नियमावली के बारेमें  किसी भी तरह की    सूचना व शिकायत होनेपर  नागरिकोने  १७  दिसंबर २०१५ तक  महापालिकाके  मालमत्ता विभाग  में ac.estate@mcgm.gov.in इ-मेल पतेपर या सहाय्यक आयुक्त (मालमत्ता), बृहन्मुंबई महानगरपालिका मुख्यालय, चौथा मजला, विस्तारीत इमारत,फोर्ट मुंबई- ४०० ००१ इस पते पर भेजे यह निवेदन पालिकाके द्वारा किया गया है

Post a Comment

Blogger