Ads (728x90)

टिकट चेकिंग से मध्य रेल को नवम्बर माह में  रिकार्ड अर्जन
                  गत वर्ष की तुलना से 98.99% अधिक


मध्य रेल ने बिना/अनुचित टिक पर यात्रा करने वालों के खिलाफ व्यापक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस के परिणाम स्वरूप, 2015 के नवम्बर माह में 2.70 लाख लोगों को बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा जबकि गत वर्ष के इसी माह के दौरान 1.65 लाख लोगों को पकड़ा था, जो कि तुलनात्मक दृष्टि से 63.51%  अधिक है।  इन यात्रियों से रु. 14.49 करोडकी राशि जुर्माने की रूप में वसूल की, जबकि गत वर्ष के इसी माह के दौरान बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करने वालों से रु.7.28 करोड़ राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी थी, जो कि तुलनात्मक दृष्टि से 98.99%  अधिक है।

वर्ष 2015 के नवम्बर माह में दूसरे के नाम पर आरक्षित टिकट पर यात्रा करते हुए 706 व्यक्ति पकड़े गए एवं रु.5.09 लाख जुर्माने के रूप में वसूल कीए गये।

उल्लेखनीय है कि मध्य रेल द्वारा चलाए जा रहे इस सघन टिकट चेकिंग अभियान में अप्रैलनवम्बर 2015 में 17.56 लाख लोगों को बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा जब कि गत वर्ष के इसी अवधि के दौरान 14.76 लाख लोगों को पकड़ा जो कि तुलनात्मक दृष्टि से 18.99% अधिक है।। इन यात्रियों से े रु.90.42 करोड़ राशि जुर्माने के रूप में वसूल कीए गये, जब कि गत वर्ष के इसी अवधि के दौरान बिना/अनुचित टिकट पर यात्रा करने वालों से रु.71.93 करोड़ राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी थीजो कि तुलनात्मक दृष्टि से 25.70% अधिक है।


मध्य रेल सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे उचित टिकट पर यात्रा करें और टिकट केवल अधिकृत स्थान /एजेंट से ही खरीदें।

Post a Comment

Blogger