Ads (728x90)

मेट्रो-3 परियोजना के लिए मनपा का भूखंड देने के प्रस्ताव को रोका गया
सुधार समिति की बैठक में विशेष बैठक लेने का निर्णय
संवाददाता
मुंबई । मुंबई मेट्रो-3 परियोजना कुलाबा-बांद्रा-सिप्झ लाइन तक शुरू किया जाना है । जिसके अंतर्गत मनपा का भूखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बजारभाव की कीमत पर लीज पर देने का प्रस्ताव कल सुधार समिति की बैठक में पेश किया गया । इस संदर्भ में व्यापक चर्चा करने व सदस्यों के प्रश्नों का आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त व मेट्रो के अधिकारियों द्वारा सविस्तार जानकारी दिए जाने का सदस्यों द्वारा कहा गया । साथ ही प्रस्ताव को रोकने की मांग की गयी । जिसके बाद प्रस्ताव को रोकने के साथ ही विशेष बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय सुधार समिति अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे ने बैठक में लिया ।
            गौरतलब है कि मेट्रो 3 परियोजना में मनपा के 17 भूखंड बाधित होंगे । जिन्हें मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 30 वर्षों के लिए नाममात्र किराए पर लिया जाएगा । जिसका प्रस्ताव कल सुधार समिति की बैठक में पेश किया गया । इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के दौरान सर्वपक्षीय सदस्यों ने विशेष सभा आयोजित करने की मांग की । इस प्रस्ताव के अंतर्गत मनपा के अनेक अच्छी जगहों को माँगा गया है । जिसमे से कुछ भूखंड नियमित रूप से व कुछ जगह अस्थायी रूप से होने और उनपर निर्माण कार्य किये जाने के बारे में स्पष्ट जानकारी मुहैया नहीं की गयी है । मेट्रो यह किन लोगों के लिए है व उसका अधिकार मनपा को दिया जाए नहीं तो नुकसान में चल रही बेस्ट बस को भी लिए जाने की मांग कांग्रेस ने की । कांग्रेस व शिवसेना द्वारा यह विषय महत्वपूर्ण होने का स्पष्ट कर इस संदर्भ में सविस्तार चर्चा करने के लिए आयुक्त की उपस्थिति में विशेष सभा आयोजित करने की मांग की गयी । इस प्रस्ताव में कई गलतियां होने और इसके तहत बाधितों का पुनर्वसन कैसे किया जाएगा आदि की जानकारी नहीं दी गयी है । जिसे स्पष्ट करने की मांग की गयी । भाजपा के मोहन मिठबांवकर ने मेट्रो शहर के लिए आवश्यक होने से इस संदर्भ में जल्द निर्णय लेने की विनंती की । वहीँ मनसे नगरसेवक दिलीप लांडे ने कहा कि मेट्रो 3 परियोजना के तहत मनपा के 17 भूखंड स्थायी रूप से जाएंगे जिसमे मनपा के 7 उद्यान व खेल के मैदान है जिसमे प्रकाश पेठे मार्ग स्थित कुलाबा वुड्स गार्डन, डॉ  डी एन रोड पर का भाटिया बाग़, विधान भवन के पास दमकल केंद्र के पास का बगीचा, जे आर डी टाटा मार्ग पर का रोटरी बगीचा, हुतात्मा चौक का बगीचा, ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास का खेलमैदान, साने गुरुजीव नायर रोड के पास का मनोरंजन मैदान, सिद्धिविनायक मंदिर के पास का नरदुल्ला टैंक मैदान और साने गुरूजी मैदान शामिल है । इनके बदले में मनपा को क्या मिलेगा ऐसा सवाल सुधार समिति की बैठक में किया । चर्चा के बाद इस संदर्भ में प्रस्ताव को रोकने के साथ ही विशेष बैठक आयोजित किये जाने का निर्णय सुधार समिति अध्यक्ष प्रकाश गंगाधरे ने बैठक में लिया ।

Post a Comment

Blogger