Ads (728x90)

मेट्रो-3 परियोजना में मनपा के उद्यान व मैदान सहित जाएंगे 17 भूखंड 
संवाददाता
मुंबई । मुंबई में कुलाबा-बांद्रा-सिप्झ मार्ग में मेट्रो-3 परियोजना की शुरुआत किया जाना है । इसके अंतर्गत खेल के आठ मैदान व उद्यानों सहित मनपा के 17 भूखंड मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. को 11 महीने के लिए देने का निर्णय सुधार समिति ने लिया है । यह भूखंड 30 वर्षों के लिए नाममात्र किराए पर दिया जाएगा । जिसका प्रस्ताव आज सुधार समिति की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा ।
             गौरतलब है कि मुंबई मेट्रो-3 परियोजना को राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद कुलाबा-बांद्रा व सिप्झ मार्ग में मेट्रो-3 परियोजना की शुरुआत किये जाने का निर्णय लिया गया है । इसके अनुसार 20 कि. मी. लंबाई का भुयारी व उन्नत मार्ग तैयार किया जाएगा । इस परियोजना में लगभग 27 रेल्वे स्टेशन बनया जाना है । जिसके लिए मनपा के अधीन 17 भूखंड का इस्तेमाल करने के लिए लेने का निश्व्हित किया गया है । इसके लिए 11 महीने के अनुबंध पर यह परियोजना पूरा होने तक 1 रुपये किराए पर देने का प्रस्ताव सुधार समिति की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा । मेट्रो 3 परियोजना अंतर्गत मनपा के 17 भूखंड मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. को दिया जाएगा । जिसमे प्रभादेवी का नर्दुल्ला टँक, सानेगुरुजी मैदान, गँट्र रोड रेल्वे स्टेशन के पास का मैदान आदि का समावेश आहे. मैदान मेट्रो के अधीन जाने के साथ ही खेल के मैदान की जगह भी जाने से बच्चों के खेलने की जगह में कमी हो रही है । इसके अतिरिक्त कुलाबा वुड्स गार्डन, भाटिया बाग, विधान भवन स्थित अग्निशमन केंद्र के पास का उद्यान, रोटरी उद्यान, हुतात्मा चौक आदि पांच उद्यानों की जगह भी कंपनी के अधीन जायेगी ।  साथ ही नायर दंत महाविद्यालय के प्रांगण की जगह, ईरॉस सिनेमा का  वाहनतल,  गोखले रोड स्थित महाराष्ट्र बँके के पास का  आईसलँड, वरळी स्थित मनपा की हब इमारत, सेनापती बापट मार्ग व मोझेस रोड का चौक आदि १७ भूखंड का समावेश है । मनपा द्वारा यह सभी भूखंड बाजारभाव के अनुसार किराए अनुबंध पर देने का निर्णय लिया है । पूर्व में मेट्रो 1 परियोजना के लिए भूखंड एक साल के लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भाड़े पर लिया था । मेट्रो 3 परियोजना में पूरी जमीन की कीमत 287.51 करोड़ रुपये आंकी गई है जिसे प्राधिकरण को 10 हजार 365 करोड़ रुपये किराए पर दिया जाएगा है। 

Post a Comment

Blogger